बिजली विभाग ने जिले में खुली लूट मचा रखी है उसे बंद करें : ओमपाल सिंह | Ghaziabad News
- चोरों की तरह रात के अंधेरे में बिजली विभाग की कार्रवाई किसान बर्दाश्त नहीं करेगा : जयकुमार मलिक
- भाकियू ने बिजली विभाग से त्रस्त होकर जनपद गाजियाबाद में अनिश्चित कालीन धरना किया शुरू
गाजियाबाद (सच कहूं/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने जनपद के किसानों की बिजली विभाग की समस्याओं को लेकर अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया। भाकियू के राष्ट्रीय सचिव ओमपाल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार चौधरी, मनीषा चौधरी जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह, जयकुमार मलिक, युवा जिला अध्यक्ष छोटे चौधरी, सुधीर चौधरी, बबीता चौधरी, मंजू चौधरी, के नेतृत्व में आरडीसी स्थित बिजली विभाग के मुख्य अभियंता के कार्यालय पर धरना शुरू किया गया। Ghaziabad News
जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने बताया कि जनपद के किसानों के साथ बिजली विभाग खुले आम लूट करने का काम कर रहा है।देर रात में किसानों, मजदूरों के घरों में बिजली विभाग छापेमारी कर रहा है जो गलत है और उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैगर प्रधान की अनुमति के कोई बिजली विभाग का अधिकारी, कर्मचारी किसी भी गांव में , किसी के भी घर में नहीं घसेगा।उन्होंने बताया कि किसानों की मुख्य छह मांगे है जिनमें मुख्य रूप से किसानों के नलकूपों (ट्यूबवेलों) पर मीटर नहीं लगने दिए जाएंगे। जिले के किसी भी गांव में बिजली विभाग बगैर भाकियू के ग्राम अध्यक्ष की अनुमति के नहीं घुसेगा। Ghaziabad News
किसानों के नलकूपों के बिल के साथ उनके घरों के कनेक्शनों को केवाईसी न करे। किसानों के नलकूपों,घरों के कनेक्शनों को तत्काल जोड़ा जाए। सरकार के जरिए बिजली माफी योजना को तत्काल लागू करते हुए, किसानों को फ्री बिजली उपलब्ध कराई जाए। जनपद के प्रत्येक गांव में बिजली विभाग कैंप लगाकर किसानों की बिजली समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराए। जिले में किसानों के नलकूपों को रोस्टर सही करके निर्बाध्य बिजली आपूर्ति कराने का काम करें। किसानों के खेतों से गुजर रही बिजली की क्षतिग्रस्त लाइनों को तत्काल बदला जाए। क्षेत्र में किसानों के खेत में जो भी खराब ट्रांसफॉर्मर है उन्हें बदला जाए। Ghaziabad News
इस मौके पर यह भाकियू पदाधिकारी,किसान धरने में मौजूद रहे
राष्ट्रीय सचिव ओमपाल सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार चौधरी,पवन चौधरी (लाला राम बापू)महिला मेरठ मंडल अध्यक्ष मनीषा चौधरी, जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह, युवा जिला अध्यक्ष छोटे चौधरी, पवन चौधरी(दुहाई), सतेंद्र तेवतिया, ललित चौधरी, महिला जिला अध्यक्ष बबिता चौधरी, महानगर अध्यक्ष मंजू चौधरी, सुधीर चौधरी, विनीत चौधरी, सिंटू नेहरा, पिंटू चौधरी, डॉ महबूब अली,फारूक प्रधान, अब्दुल चौधरी, वेदपाल मुखिया, चंद्रपाल पहलवान, कुशलवीर सिंह, यशवीर सिंह, महेश यादव, बिल्लू, जबर सिंह, योगेंद्र,डालचंद यादव (लाला), मुस्तफा, अभिषेक चौधरी आदि सैकड़ों भाकियू पदाधिकारी और किसान मौजूद रहे। Ghaziabad News
यह भी पढ़ें:– Button On Car Seat Belt: खबर आपके मतलब की! जानिए, क्यों होता है कार की सीट बेल्ट पर एक ‘काला बटन’