कुरुक्षेत्र (सच कहूँ, देवीलाल बारना)। धर्मनगरी में एक जरूरतमंद परिवार के लिए डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु मददगार बने हैं। श्रद्धालुओं ने जरूरमंद परिवार के बच्चे के ईलाज के लिए 20 हजार रूपए की आर्थिक मदद की है ताकि परिवार बच्चे का सही से ईलाज करवा सके। Kurukshetra News
जानकारी के अनुसार मोहननगर निवासी सुधा रानी ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों के सामने गुहार लगाई थी कि उसके पति की दो वर्ष मृत्यु हो चुकी है। उसके पास कमाई का कोई साधन नही है, वह सिर्फ विधवा पैंशन के जरिए ही परिवार का पालन पोषण कर रही है। उसके बेटे की कुल्हे की हड्डी टूट गई है जिसका ऑपरेशन होना है लेकिन उसके पास पैसे न होने के कारण वह बेटे का ऑपरेशन करवाने में सक्षम नही है। इसलिए उसकी आर्थिक मदद की जाए ताकि वह अपने बेटे का ईलाज करवा सके। यह सुनना ही काफी था कि डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु परिवार की मदद को आगे आ खड़ा हुआ और परिवार को कहने मात्र से ही 20 हजार रूपए की आर्थिक मदद कर दी।
धन्य हैं गुरु जी की शिक्षाएं
सुधा रानी ने डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं से मदद पाकर कहा कि उसने सिर्फ एक बार ही कहा था कि उसके बेटे का ऑपरेशन करवाना है और डेरा श्रद्धालुओं ने मदद को हाथ आगे बढा दिए। धन्य हैं पूज्य गुरु जी की शिक्षाएं जिन पर अमल करते हुए डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने उनके बेटे के ऑपरेशन के लिए मदद की है व ये सेवादार एक बार कहने मात्र से ही जरूरतमंद की सहायता करने के लिए आन खड़े होते हैं।
लगातार सेवा कार्य कर रहे सेवादार : कृष्ण
डेरा सच्चा सौदा के 85 मैंबर कमेटी के सदस्य कृष्ण इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के सेवादार लगातार इन्सानियत की सेवा कर रहे हैं। जब भी किसी जरूरतमंद को किसी मदद की आवश्यकता होता है तो डेरा श्रद्धालु मदद करते हैं। Kurukshetra News