Sach Kahoon Impact : गोरीवाला, अनिल। उपतहसील गोरीवाला के गांव रामपुरा बिश्रोईयां में ग्रामीणों व ठेकेदार के मध्य पनपा विवाद आबकारी विभाग व पुलिस प्रशासन की ओर से विगत रात्रि ठेके की तालाबंदी कर निपटा दिया गया। ग्रामीणों ने देर रात्रि सड़क मार्ग को खोल धरना उठा लिया। जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग के आदेशानुसार पुलिस ने ठेके को ताला लगाकर विवाद को सुलझा दिया। डिप्टी आबकारी व कराधान कमीशनर द्वारा जारी पत्र के आधार पर आगामी आदेशो तक सब वेंड के अंतर्गत गांव की अन्य जगह जोकि गांव से एक किलोमीटर की दूरी पर गोरीवाला रोड़ या मलिकपुरा रोड़ पर तबदील कर दिया जाएगा। जब तक नई लोकेशन के अंतर्गत व्यवस्था नही बन पाती तब तक विवादित उप ठेके मे शराब नही बेचने दी जाएगी। Sirsa News
पंचायत भी ठेके को उठवाने के पक्ष में | Sirsa News
गौरतलब है कि गांव रामपुरा बिश्रोईयां में शराब के ठेके को लेकर विवाद पिछले कई महीनों से चलता आ रहा है। जिसको लेकर पंचायत भी ठेके को उठवाने के पक्ष में है। जिसको लेकर ग्रामीण इसकी शिकायत राजनैतिक शख्सियतों से लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों के समकक्ष गुहार लगाकर थक गए थे। किसी भी प्रकार का रास्ता दिखाई न देने पर ग्रामीणों को सड़क जाम करने की ओर विवश होना पड़ा। Sirsa News
मंगलवार को पूरा दिन तपिश भरे मौसम में महिलाओं सहित सड़क जाम कर बैठना पड़ा। विगत रात्रि को आबकारी विभाग द्वारा तुरन्त प्रभाव से एक्शन लेते हुए पुलिस की मौजूदगी में ठेके को ताला लगा दिया गया। इसी दौरान प्रर्दशनकारियों के बीच डीएसपी डबवाली किशोरी लाल ने पहुंच ठेके को ताला बन्दी कर आदेशो की पालना की जानकारी दी। धरनारत ग्रामींणो ने बिना किसी देरी के अवरूद्व सड़क मार्ग को पूर्णतय खोल धरनाा उठा लिया। Sirsa News