आईएसटीपी लगने से मैटल इंडस्ट्री होगी मजबूत और उत्पादों को मिलेगा बढ़ावा : विपुल गर्ग | Yamunanagar News
छछरौली (सच कहूं/राजेन्द्र कुमार)। Chhachhrauli News: प्रदेश सरकार ने जगाधरी में इंडस्ट्रियल सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को मंजूरी दे दी है। करीब 99 करोड़ की लागत से ये ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएगा। हरियाणा में पहली बार यह इंडस्ट्रियल सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा जगाधरी विधानसभा में लगाया जा रहा है।इसको लेकर भाजपा जगाधरी मंडल ने कृषि मंत्री कंवरपाल का आभार व्यक्त किया है। भाजपा जगाधरी के मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग ने मंडल के पदाधिकारियों के साथ कृषि मंत्री कंवर पाल को पुष्प गुच्छ देकर उनका आईएसटीपी के लिए धन्यवाद किया। जगाधरी भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग ने कहा कि लंबे समय से यह जगाधरी मैटल इंडस्ट्री की मांग थी और इस प्लांट की जगाधरी में बहुत जरूरत थी। Yamunanagar News
मैटल इंडस्ट्री से जो वेस्टेज के रूप में दूषित पानी निकलता है तो कई बार उससे कई प्रकार की गंभीर समस्याएं उत्पन्न होती हैं।कृषि मंत्री के समक्ष जब इंडस्ट्री से जुड़े लोगो ने इस समस्या को रखा तो उन्होंने इस विषय को गंभीरता से लेते पहले इस प्रोजेक्ट को मंजूर करवाया और अब लगभग 99 करोड़ की लागत से इसका टेंडर पास हो गया है।कृषि मंत्री कंवर पाल के प्रयासों से ही यह संभव हो पाया है। जगाधरी मैटल इंडस्ट्री को निश्चित रूप से इसका लाभ मिलेगा। इससे जगाधरी की मैटल इंडस्ट्री मजबूत होगी और उसके उत्पादों को और बढ़ावा मिलेगा ।वही इस ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से जगाधरी के प्रदूषण स्तर को कम करने में भी मदद मिलेगी। इसके लगने से पर्यावरण संरक्षण में बड़ा फायदा होगा।
व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पंकज मंगला ने बताया कि इस इंडस्ट्रियल सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना से न केवल जगाधरी का वातावरण स्वच्छ बनेगा, बल्कि यह स्थानीय आर्थिक विकास को भी प्रोत्साहित करेगा। यह सरकार का ऐतिहासिक कदम है। हरियाणा के कृषि मंत्री कंवर पाल ने मैटल इंडस्ट्री से जुड़े लोगो को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार हर वर्ग के लिए समर्पित है।लम्बे समय से जगाधरी इंडस्ट्री से जुड़े लोगो की यह मांग थी।जिस पर अब काम शुरू हो जाएगा। Yamunanagar News
प्रदेश सरकार पूरी जनता को अपना परिवार मानती है। पूरे प्रदेश में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य करवाए जा रहे है। विकास कार्यों में कोई कमी नही आने दी जाएगी। इस मौके पर प्रदेश संयोजक व्यवसाय प्रकोष्ठ सीताराम मित्तल, पंकज मंगला जिला संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ, प्रवीण शर्मा निवर्तमान सीनियर डिप्टी मेयर, जिला संयोजक व्यवसायिक प्रकोष्ठ महेंद्र काला, निवर्तमान पार्षद जगदीश विद्यार्थी, संजय राणा, नरेंद्र गुलाब नगर, सजल जैन, के एल बत्रा, घसीटू कंबोज, पवन नोनी, पीयूष गोगियांन, नकुल,ये सब उपस्थित रहे। Yamunanagar News
यह भी पढ़ें:– Haryana News: हरियाणा के इस शहर की बदलेगी किस्मत, लोगों को मिलेगा लाभ, जानिये कैसे