समाजसेवी डॉ. जसविंद्र खैहरा की ओर से मेन चौक पर लगाई पौधों की छबील, 6 हजार पौधे वितरित

Pehowa
Pehowa समाजसेवी डॉ. जसविंद्र खैहरा की ओर से मेन चौक पर लगाई पौधों की छबील, 6 हजार पौधे वितरित

पिहोवा (जसविंद्र सिंह)। पर्यावरण सरंक्षण को लेकर समाजसेवी डॉ. जसविंद्र खैहरा की ओर से मेन चौक पर पौधों की छबील लगाई गई। इस दौरान राहगीरों में लगभग छह हजार पौधे वितरित किए। डॉ. जसविंद्र खैहरा ने कहा कि प्रकृति से घट रही हरियाली के परिणाम सभी देख ही चुके हैं। देश का कोई हिस्सा सूखे की मार झेल रहा है तो कहीं बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है। इसका सीधा कारण पेड़ों की अंधाधुंध कटाई और पर्यावरण प्रदूषण है। लोगों को जागरुक करते हुए डॉ. जसविंद्र खैहरा ने कहा कि पौधारोपण सिर्फ फोटो तक ही सीमित ना रखें।

Pehowa
Pehowa

बल्कि पौधे लगाने से लेकर बड़ा होने तक ख्याल रखें। डॉ. खैहरा ने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में जन्मदिन सालगिरह जैसे विशेष दिन आते हैं। ऐसे विशेष दिनों पर पौधे रोपित करें। उन्होने कहा कि उन्होने बरसात के मौसम को देखते हुए आज पौधे वितरण के लिए छबील लगाई है ताकि हर कोई पौधे अपने घर ले जाकर अपने आंगन को हरा भरा बना सके। डॉ. खैहरा के इस अभियान की खूब सराहना हो रही है। राहगीरों ने भी अपने वाहन रोककर छबील से पौधे लिए और डॉ. जसविंदर का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें इन पौधों के पालन पोषण का आश्वासन दिया। इन पौधों को डॉ. खैहरा ने अपने प्रयास से यहां बांटने के लिए पहुंचाया।