शैंटी इन्सां के नमित नामचर्चा का आयोजन, हजारों ने दी श्रद्धांजलि
जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: ब्लॉक जाखल के अंतर्गत पड़ते गांव चांदपुरा निवासी बीकर सिंह इन्सां का सुपुत्र शैंटी इन्सां(22) पिछले दिनों चोला छोड़कर सदा सदा के लिए मालिक के चरणों में सचखंड जा समाए। उनकी अंतिम अरदास को लेकर गांव के डेरा सच्चा सौदा मानवता भलाई केंद्र में नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें डेरा सच्चा सौदा की 85 मेंबरी कमेटी के सदस्य, हरियाणा राज्यसभा सांसद सुभाष बराला के भतीजे जयदीप बराला, आम आदमी पार्टी के युवा नेता आदित्य बंसल सहित साध संगत व गणमान्य लोगों ने पहुंच कर शैंटी इन्सां को श्रद्धा के फूल अर्पित किए। Naamcharcha
जानकारी देते हुए ब्लॉक प्रेमी सेवक राजेंद्र कुमार बारु इन्सां व गांव प्रेमी सेवक जस्सी इन्सां, ब्लॉक समिति सदस्य रामचंद्र ने संयुक्त रूप से बताया कि गांव चांदपुरा निवासी शैंटी इन्सां पुत्र बिक्कर इन्सां पिछले दिनों भाखड़ा नहर में पानी लेने गया था, और नहर में पैर फिसल कर डूब जाने से मौत हो गई। उनकी आत्मिक शांति के लिए गांव चांदपुरा के मानवता भलाई केंद्र में एक नामचर्चा (Naamcharcha) का आयोजन किया गया। जिसमें कविराज भाइयों ने मौत प्रथाएं भजनों का गायन कर परिवार का ढांढस बंधाया। इसके बाद पूज्य गुरु जी के अनमोल वचन “गड्डी अज्जल स्पेशल आनी” नामक ऑडियो कैसेट से अनमोल वचन सुनाए गए, जिसमें उपस्थित जनों ने श्रद्धा के साथ श्रवण किया, और अंत में नामचर्चा में पहुंची संगत ने जाने वाली रूह की आत्मिक शांति के लिए 10 मिनट का सिमरन भी किया।
ये रहे मौजूद….
इस मौके पर डेरा सच्चा सौदा की हरियाणा 85 मेंबरी कमेटी सदस्य, लाभ यादव, हरदीप सिंह, राजीव मेहता, हरदेव कुमार गांव चांदपुरा के सरपंच अमरीक ग्रेवाल, समाजसेवी बलदेव ग्रेवाल, गुरलाल सिंह इन्सां, जुम्मा इन्सां, सरदार नरेंद्र सिंह स्कूल शक्करपुरा के चेयरमैन सतपाल इन्सां, भीम राव अम्बेडकर अधिकार मंच के जाखल के सदस्य, समूह स्कूल स्टाफ, बेगमपुरा चेरिटेबल टीम के सदस्य, जंटा सिंह, मंजीत सिंह, देवेंद्र कक्कड़, सोहन इन्सान, बलकार साधनवास, बूटा कुलरियां, सूरजभान सिंगला, तरसेम यादव, बलदेव ग्रेवाल, संसार सिंह ग्रेवाल, महेंद्र सिधानी, कब्बड्डी कमेंटर सतनाम भुन्दर बाबू सिंह इन्सां, लाभ सिंह, कुलदीप सिंह इन्सां, संसार सिंह ग्रेवाल, अमिलाल मिस्त्री, कुलदीप सिंह इन्सां, बिल्लू सिंह, अमरीक सिंह, कुलदीप साधनवास, कश्मीर सिंह, सेवक सिंह, अमृत ग्रेवाल इन्सां गणमान्य लोगों के अलावा संगत और रिश्तेदारों ने उपस्थित होकर श्रद्धांजली भेंट की।
यह भी पढ़ें:– Telangana Weather: तेलंगाना में अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अनुमान: मौसम विभाग