Guhla Cheeka : डेरा प्रेमियों के जज्बे को देखकर ग्राम पंचायत ने डेरा अनुयायियों को भेंट की ये स्पेशल चीज!

Guhla Cheeka News
Guhla Cheeka : डेरा प्रेमियों के जज्बे को देखकर ग्राम पंचायत ने डेरा अनुयायियों को भेंट की ये स्पेशल चीज!

डेरा अनुयायियों ने गांव कसौर में 500 पौधे लगाकर दी हरियाली की सौगात!

गुहला-चीका (सच कहूँ /रणदीप)। Guhla Cheeka डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लाक गुहला के गांव कसौर में पौधारोपण अभियान चलाया। इस पौधारोपण अभियान का शुभारंभ गांव कसौर के सरपंच प्रतिनिधि जसविंद्र फौजी ने किया जिसमें गांव के डेरा अनुययियों ने भाग लिया। पौधारोपण अभियान के शुभारंभ सरपंच प्रतिनिधि जसविंद्र फौजी ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा सिरसा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व उनके मुरीद मानवता भलाई के अनेक कार्य कर पूरे विश्व में मिसाल कायम कर रहे है। Guhla Cheeka News

ग्राम पंचायत ने डेरा अनुयायियों को भेंट की गड्ढा खोदने वाली मशीन | Guhla Cheeka News

आज कसौर गाँव में पौधारोपण अभियान चला कर डेरा सच्चा सौदा सिरसा के अनुयायियों ने 500 फलदार व छायादार पौधे लगाकर बड़ा ही नेक कार्य किया है जिसके लिए ग्रांम पंचायत उनका आभार प्रकट करती है। उन्होंने कहा कि डेरा अनुयायियों के इस सेवा कार्य से खुश होकर ग्राम पंचायत द्वारा डेरा अनुयायियों को गड्ढा खोदने वाली मशीन दे रही है ताकि आगे भी कम समय में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जा सकें। Tree Plantation

उन्होंने अन्य लोगों को भी आह्वान किया कि वे डेरा अनुयायियों से प्रेरणा लेकर ऐसे सामाजिक कार्यों में बढ चढ़कर भाग ले और पर्यावरण संरक्षण में अपना सहयोग करे। इस सेवा कार्य में गांव के प्रेमी सेवक बलकार इन्सां , शिवकुमार इन्सां(15 मेंबर), जसबीर इन्सां, बलविंद्र इन्सां, डॉ जसबीर प्रजापति, रमन प्रजापति, अंकुश, नवजोत, संजय इन्सां, लपटैन व टयूबवैल आॅपरेटर लखाराम ने सेवा की। Guhla Cheeka News

खेलों के साथ शिक्षा क्षेत्र में भी शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज का लहरा रहा परचम !