ई-रिक्शा में टक्कर मारने के मामले में मुकदमा दर्ज

Kairana News

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: पुलिस ने ई-रिक्शा में टक्कर मारने के मामले में अज्ञात डीसीएम चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। कस्बे के मोहल्ला आलकलां ब्लॉक कॉलोनी निवासी महिला सरवरी ने कोतवाली पर अभियोग दर्ज कराया है। बताया कि विगत शनिवार रात्रि करीब दस बजे उसका पुत्र शहजाद पंजीठ गांव में ई-रिक्शा से सवारी छोड़कर वापिस आ रहा था। जैसे ही वह पानीपत-कैराना बाईपास पर स्थित फ्लाईओवर के पास पहुंचा, तभी गलत दिशा से आ रहे एक तेज़ रफ़्तार डीसीएम ने उसकी ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। Kairana News

घटना के बाद आरोपी चालक डीसीएम समेत पानीपत की ओर फरार हो गया। डीसीएम की टक्कर से उसका पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गया तथा ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। डायल-112 पर तैनात पुलिसकर्मी गश्त करते हुए मौके पर पहुंचे। उन्होंने राहगीरों की सहायता से उसके पुत्र को उपचार हेतु कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने गम्भीर हालत के चलते उसके पुत्र को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहीं, पुलिस ने धारा-281, 125 व 124(4) बीएनएस के तहत अज्ञात डीसीएम चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– सो रहे परिवार पर गिरी छत, तीन बच्चों सहित 6 घायल