Police lathicharged NSUI Workers : पुलिस ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर भांजी लाठियां

NSUI Workers Protest
Police lathicharged NSUI Workers : पुलिस ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर भांजी लाठियां

Police lathicharged NSUI Workers : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पूर्व घोषणानुसार सोमवार को जिला कलक्ट्रेट का घेराव किया। एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ के नेतृत्व पर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने जिला कलक्ट्रेट में घुसने का प्रयास किया। इस चक्कर में एनएसयूआई कार्यकर्ता कलक्ट्रेट के गेट पर तैनात पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों से भिड़ गए और काफी देर तक धक्का-मुक्की होती रही। स्थिति नियंत्रण से बाहर होती देख पुलिस जवानों ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर लाठियां भांजते हुए उन्हें कलक्ट्रेट के आगे से खदेड़ दिया। इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। NSUI Workers Protest

लाठीचार्ज में एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़, सरपंच रोहित स्वामी सहित कई अन्य कार्यकर्ता घायल हो गए। मौके पर डीएसपी और तीन पुलिस थानों का जाप्ता तैनात रहा। एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने कहा कि कॉलेज-यूनिवर्सिटी में वहां के प्रशासन की ओर से तानाशाही की जाती है। इसके खिलाफ अगर छात्र लड़ता है तो छात्रसंघ बड़ा माध्यम होता है। एक अच्छा नेता छात्रसंघ से ही निकलकर लोकसभा-विधानसभा में जाता है। ऐसे कई नेता जो छात्रसंघ के पदाधिकारी रह चुके हैं वे आज विधायक हैं। NSUI Protest

दर्जनों कार्यकर्ताओं की सांकेतिक गिरफ्तारी | NSUI Workers Protest

छात्रसंघ चुनाव बहाली की उनकी प्रमुख मांग है। इसके अलावा नीट का पेपर पुन: करवाने की मांग एनएसयूआई की ओर से की जा रही है। क्योंकि 30-30 लाख रुपए में नीट के पेपर बिके हैं। इतनी गिरफ्तारियां हुई हैं। एक के बाद एक गिरफ्तारी हो रही है। यह पूरे देश को पता है लेकिन केन्द्र की तानाशाही सरकार नीट के खिलाफ एक शब्द नहीं बोल रही। उन्होंने कहा कि हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर जिले के नौजवानों को नशे ने बुरी तरह से जकड़ रखा है। नशा आने वाली नस्लों को खराब कर देगा। प्रशासन सख्ती लेकर आए और नशा कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।

उन्होंने अग्निवीर योजना को सेना को कमजोर करने वाली योजना बताते हुए इसे बंद करने की मांग की। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि पुरानी स्थाई सेना भर्ती की प्रणाली को लागू किया जाए ताकि सेना को मजबूत किया जा सके। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई का कार्यकर्ता डरेगा नहीं, वह अंतिम सांस तक युवाओं और उन्हें न्याय दिलाने तक लड़ेगा। पुलिस की ओर से मौके से एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़, सरपंच रोहित स्वामी, मनोज मीणा, साहिल, रोहित जावा, जिला परिषद सदस्य मनीष गोदारा, विकास, पंकज सिरावता, विजय प्रताप, पवन, हिमांशु सिसोदिया, विकास पाल, कर्ण मितल, दीपक कुमार, अरुण कटारिया, देवीलाल मटोरिया सहित कई अन्य कार्यकर्ताओं की सांकेतिक गिरफ्तारी की गई। इन्हें एक वाहन में बैठाकर अबोहर मार्ग स्थित पुलिस लाइन के नजदीक छोड़ दिया गया। NSUI Workers Protest

Indian Railways : नॉन इंटरलॉकिंग के कारण ये ट्रेन रहेगी रद्द!