Indian Railways : नॉन इंटरलॉकिंग के कारण ये ट्रेन रहेगी रद्द!

Indian Railways 

Indian Railways : जयपुर (सच कहूं न्यूज)। मध्य रेलवे के भुसावल मण्डल पर अकोला-रतलाम रेलखण्ड के मध्य स्थित खंडवा यार्ड में आमान परिवर्तित कार्य के कारण नॉन इण्टलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इसके चलते उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाडी संख्या 04715, बीकानेर-साईनगर शिर्डी (Bikaner – Sainagar Shirdi)  13 व 20 जुलाई तथा गाडी संख्या 04716 साईनगर शिर्डी-बीकानेर 14 व 21 जुलाई को रद्द रहेगी। Indian Railways

नांदेड़-श्रीगंगानगर बदले हुए मार्ग से चलेगी  | Indian Railways

इसके अलावा गाडी संख्या 12720, हैदरबाद-जयपुर जो 10 जुलाई को हैदराबाद से प्रस्थान करेगी वह मध्य रेलवे पर 02 घंटे 30 मिनट, गाडी संख्या 12719, जयपुर-हैदरबाद जो 10 जुलाई को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह मध्य रेलवे पर 15 मिनट तथा गाडी संख्या 12719, जयपुर-हैदरबाद जो 12 जुलाई को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह मध्य रेलवे पर 20 मिनट रेगुलेट रहेगी।

साथ ही तीन रेलगाडियों का मार्ग बदला गया है। इनमें गाडी संख्या 17019, हिसार-हैदरबाद 16 जुलाई को परिवर्तित मार्ग रतलाम-वडोदरा-सूरत-जलगांव होकर, गाडी संख्या 17020, हैदराबाद-हिसार 20 जुलाई को परिवर्तित मार्ग जलगांव-सूरत-वडोदरा-रतलाम होकर संचालित होगी। वहीं, गाडी संख्या 12485, नान्देड-श्रीगंगानगर 22 जुलाई को नान्देड से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग पूर्णा-अकोला-वडनेरा जं.-इटारसी-नरखेड होकर चलेगी। उत्तर पूर्व रेलवे के इज्जतनगर मण्डल पर लालकुआ यार्ड में तकनीकी कार्य के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाडी संख्या 05098, दौराई-टनकपुर 09 जुलाई को रद्द रहेगी। Indian Railways

Earthquake : जापान में हिली धरती, घर से बाहर निकलकर भागे लोग !