काली पट्टी बांधकर डिजिटाइजेशन के विरोध में उतरे शिक्षक

Kairana News
Kairana News : काली पट्टी बांधकर डिजिटाइजेशन के विरोध में उतरे शिक्षक

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: शिक्षकों ने परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल व्यवस्था लागू किये जाने का प्रतिकार किया है। उन्होंने सरकार के फैसले के विरोध में बांह पर काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया।

सोमवार को ब्लॉक क्षेत्र में स्थित परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों ने डिजिटल व्यवस्था लागू किये जाने का विरोध किया। इस दौरान उन्होंने बांह पर काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया। शिक्षकों का कहना है कि बेसिक शिक्षा विभाग परिषदीय विद्यालयों में ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था लागू करना चाहता है। डिजिटल व्यवस्था में अनेकों खामियां है, जो शिक्षकों के लिए परेशानी का सबब बनेगी। शिक्षक संगठनों ने सरकार से विद्यालयों में डिजिटल व्यवस्था लागू किये जाने से पूर्व इन खामियों को दूर करने की मांग की है। Kairana News

उन्होंने शिक्षक हित को ध्यान में रखकर डिजिटाइजेशन से जुड़ी मौलिक समस्याओं के निस्तारण की मांग की है। शिक्षकों ने डिजिटाइजेशन से जुड़ी मांगे पूरी होने तक विरोध-प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान किया है। इस दौरान क्षेत्र के गांव गंदराऊ, अलीपुर, बीनडा, मोहम्मदपुर राई, भूरा, ऊंचागांव, तीतरवाड़ा, बुच्चाखेड़ी आदि में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक बांह में काली पट्टी बांधे नजर आए। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Haryana News : जगह 80 यात्रियों की, बैठा लिए 300, फिर जो हुआ, उससे उजागर हुई बड़ी लापरवाही!