नई दिल्ली (एजेंसी)। बिहार में पिछले 24 घंटों में आंधी-बारिश एवं बिजली गिरने के कारण विभिन्न जिलों में 10 मौतें होने का समाचार है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नालंदा जिले में बिजली गिरने से दो लोगों के मारे जाने का समाचार है, वहीं वैशाली, भागलपुर, सहरसा, रोहतास, सारण, जमुई, भोजपुर और गोपालगंज में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है, जैसा कि एक मीडिया रिपोर्ट में मुख्यमंत्री कार्यालय के बयान के हवाले से बताया गया है। Bihar News
4 लाख अनुग्रह राशि
इस आपदा में मारे गए परिजनों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
‘सावधानी बरतें’
मुख्यमंत्री ने लोगों से खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतने का भी आग्रह किया क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों में बिजली गिरने से लगभग 40 लोगों की मौत हो चुकी है। Bihar News
Mumbai School Holiday : भारी बारिश के चलते की स्कूलों की छुटियाँ, इतने दिन रहेंगे बंद!