टिब्बी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को पुन: बहाल करने की मांग
BSP’s Protest : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टिब्बी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को पुन: बहाल करने की मांग को लेकर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता 15 जुलाई को टिब्बी के उपखण्ड कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन कर शिक्षा मंत्री का पुतला दहन करेंगे। प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन को लेकर बसपा नेताओं की ओर से जनसम्पर्क किया जा रहा है। बसपा के पूर्व प्रदेश महासचिव भोलासिंह ने बताया कि टिब्बी में 1950 से स्थापित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिंदी माध्यम को 2020 में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने कक्षा आठवीं तक अंग्रेजी माध्यम कर दिया। Hanumangarh News
इसके विरोध में व हिंदी माध्यम विद्यालय को पुन: बहाल करने की मांग को लेकर बसपा कार्यकर्ताओं की ओर से टिब्बी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने बताया कि पूर्व में यह विद्यालय दसवीं तक था। बाद में इसे क्रमोन्नत कर बारहवीं तक कर दिया गया। दूर-दराज से बच्चे पढऩे के लिए आते थे। अब सरकार ने उस स्कूल पर ताला जड़ दिया है। इससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों की पढ़ाई बीच में छूट गई। उन्हें आसपास की ग्राम पंचायतों के विद्यालयों में प्रवेश लेना पड़ेगा।
नौ से बारहवीं तक का कोई सरकारी विद्यालय नहीं | Hanumangarh News
क्योंकि टिब्बी में कक्षा नौ से बारहवीं तक का कोई सरकारी विद्यालय नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा हो या कांग्रेस, दोनों पार्टियों के नेता आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मुफ्त शिक्षा देने की बात चुनावों के समय करते हैं लेकिन जमीनी हकीकत देखी जाए तो लम्बे समय से स्थापित विद्यालयों को खारिज कर यह सरकारें बच्चों को शिक्षा से वंचित करने का काम कर रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हिंदी माध्यम विद्यालय को पुन: बहाल नहीं किया गया तो 15 जुलाई को टिब्बी उपखण्ड कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन कर शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया जाएगा। इसके बाद भी मांग न माने जाने पर टिब्बी क्षेत्रवासियों को साथ लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। Hanumangarh News
Attack on Chief Loco Inspector : रेलवे के चीफ लोको इंस्पेक्टर पर हमला, हालत गंभीर