Councillors’ Protest : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। भादरा नगर पालिका के अध्यक्ष पद के (BJP Municipal President By-election) चुनाव में सोमवार को विवाद हो गया। मतदान के दिन ही निर्वाचन अधिकारी के कथित रूप से अवकाश पर चले जाने के कारण मतदान करने पालिका कार्यालय पहुंचे पार्षद मतदान नहीं कर सके। इससे आक्रोशित पार्षदों ने तानाशाही का आरोप लगाते हुए पूर्व विधायक बलवान पूनिया के नेतृत्व में मतदान केन्द्र के बाहर जमकर नारेबाजी की। उन्होंने मतदान करवाने की मांग करते हुए मतदान केन्द्र के बाहर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। Hanumangarh News
भाजपा पालिकाध्यक्ष उपचुनाव के लिए प्रस्तावित था मतदान | Hanumangarh News
इस दौरान पूर्व विधायक बलवान पूनिया ने कहा कि आज जब पालिकाध्यक्ष का चुनाव होना था तब अचानक निर्वाचन अधिकारी अवकाश पर क्यों चले गए। उन्होंने पूरे मामले को साजिश बताते हुए कहा कि सत्ता पक्ष को हार नजर आ रही थी। इसलिए निर्वाचन अधिकारी अवकाश पर चले गए। पूर्व विधायक ने कहा कि हम आज ही चुनाव करवाएंगे और जब तक चुनाव नहीं होगा यहीं नगर पालिका पर ही डटे रहेंगे। BJP Municipal President By-election
गौरतलब है कि भादरा नगर पालिका उपचुनाव में पालिकाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ से पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष हाजी दाऊद खां कुरैशी की पौत्री मुस्कान बानो कुरैशी व भारतीय जनता पार्टी की तरफ से वार्ड नौ से निर्विरोध पार्षद चुने गए अनवर कुरैशी के मध्य सीधा मुकाबला है। भाजपा की कमान विधायक संजीव बेनीवाल संभाले हुए हैं तो कांग्रेस पार्टी की कमान पूर्व विधायक बलवान पूनिया के पास है। पालिकाध्यक्ष पद के लिए चाचा-भतीजी में कांटे की टक्कर है। Hanumangarh News
Attack on Chief Loco Inspector : रेलवे के चीफ लोको इंस्पेक्टर पर हमला, हालत गंभीर