Anti-Drug Campaign : ”सरसा से होगा नशे का पूर्ण सफाया” युवाओं को नशे के खिलाफ दिलाई शपथ

Sirsa News
Anti-Drug Campaign : ''सरसा से होगा नशे का पूर्ण सफाया'' युवाओं को नशे के खिलाफ दिलाई शपथ

Anti-Drug Campaign : खारियां (सच कहूँ/सुनील कुमार)। जिला पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि जिला पुलिस नशे के खिलाफ अपने स्तर पर लगातार अभियान चलाए हुए हैं, परंतु इस अभियान की संपूर्ण सफलता के लिए जन सहयोग भी अति आवश्यक है। वे रविवार को गांव बणी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थिजनों को संबोधित कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में और तेजी लाई जाएगी तथा नशे के सौदागरों की खोज खबर लेकर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त समाज के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आकर अग्रणी भूमिका निभानी होगी। Sirsa News

नशा स्वस्थ समाज के लिए एक अभिशाप है, जोकि एक गंभीर चिंता का विषय है, इसलिए समाज को पूरी तरह से नशा मुक्त करने के लिए सभी लोगों को मिलकर एक बड़ा सामाजिक आंदोलन चलाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब समाज का प्रत्येक नागरिक अपनी गली, मोहल्ले तथा गांव की पूरी जिम्मेदारी लेगा तभी हम इस अभियान में पूरी तरह से कामयाब होंगे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को नशे के खिलाफ प्रण लेना होगा। इस अवसर पर गांव बणी की सरपंच नैना झोरड़, पूर्व सरपंच राम सिंह सहारण, बाहिया के सरपंच रूपेश, उमीद क्लब के प्रधान विकास झोरड़ सहित काफी संख्या में ग्रामीण तथा युवा मौजूद रहे। इस दौरान गांव बणी में युवाओं के बीच कबड्डी तथा वॉलीबॉल का मैच भी करवाया गया। Sirsa News

Sirsa Weather : आफत की बरसात, 1987 का तोड़ा रिकॉर्ड, राजपुरा माइनर टूटी, बाढ़ का खतरा!