कनाडा भेजने के नाम पर साढ़े 14 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी पहले ही धोखाधड़ी के एक मामले में करनाल जेल में बंद

Ludhiana News
Ludhiana News: इंग्लैंड भेजने के नाम पर ठगे 29 लाख रुपये, दम्पत्ति के खिलाफ मामला दर्ज

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: कैथल में विदेश भेजने के नाम पर ठगी का खेल आम हो गया है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमे आरोपी ने कनाडा भेजने के नाम पर व्यक्ति से 14 लाख 50 हजार की धोखाधड़ी कर ली। धोखाधड़ी के बाद आरोपी अपना किराए का मकान छोड़कर दूसरी जगह चला गया। पीड़ित ने आरोपी का पता किया तो आरोपी पहले से ही दर्ज एक मामले में करनाल जेल में बंद मिला। Kaithal News

पुंडरी थाना में दी शिकायत में जसबीर वासी अरनेचा, जिला कुरुक्षेत्र ने बताया कि वह पुलिस विभाग से रिटायर्ड सहायक सब इंस्पेक्टर है। वर्ष 2022 के अगस्त महीना में अपनी डयूटी खतम करने के पश्चात वह ढाण्ड रोड़ फतेहपुर में अपने डीदोस्त मलखान वासी गांव मौहना, के भतीजे नरेश कुमार की दुकान पर बैठा हुआ था कि तभी वहां प्रवीण आया, जोकि पहले भी नरेश के पास आता रहता था। Kaithal News

प्रवीन ने बताया वह और उसका दोस्त डॉ० बिजेन्द्र शर्मा दोनों लोगों को कनाड़ा भेजने का काम करते है और कहा कि उन्होंने अपनी एजेंसी के माध्यम से कम से कम 400से 500 लोग भेजे है। पक्के पेपर पर कनाड़ा जा चूके है। उसका बड़ा लड़का मनप्रीत सिंह बेरोजगार था और विदेश जाने का इच्छूक था। छोटा लड़का लवप्रीत सिंह पहले से ही कनाड़ा में स्टडी वीजा पर गया हुआ है। उसने प्रवीण से 22 लाख रूपये में बात कर ली । 5 अगस्त 2022 को 1 लाख रुपए और लड़के मनप्रीत का पासपोर्ट प्रवीण को दे दिया इसके बाद प्रवीण ने 9 लाख रुपए मांगे और कहा कि चार-पांच महीने में आपका वीजा लग जाएगा परंतु 1 साल बीत जाने के बाद भी न तो वीजा लगा और न हीं प्रवीण ने हमारे से इस बारे में कोई बात की।

इसके बाद आरोपी ने हमें कहा कि आप 7 लाख रुपए जमा करवा दो आपका काम बनने वाला है। हमने प्रवीण के घर जाकर सात लाख रुपए प्रवीण की पत्नी रेणु और लड़के लड़के वंश को दे दिए। कुछ दिनों बाद प्रवीण ने कहा कि कनाडा ने वीजा देना बंद कर दिया है इसलिए वह मनप्रीत को कनाडा नहीं भेज सकता और उनके रुपए वापस कर देगा। इसके बाद प्रवीण ने 17 लाख में से सिर्फ ढाई लाख रुपए ही वापस किए। जब हम कुछ दिनों बाद उसके घर बाकी के रुपए लेने गए तो पता चला प्रवीण किराए के मकान में रहता था जो की छोड़कर कुरुक्षेत्र चला गया। कुरुक्षेत्र में तलाश करने पर पता चला कि वह घरौंडा से विदेश भेजने के एक मामले में करनाल की जेल में बंद है। Kaithal News

पुंडरी थाना पुलिस ने पीड़ित जसबीर की शिकायत पर आरोपी प्रवीण, उसकी पत्नी रेणु और।लड़के वंश के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:– आठ बाइक व तीन मोबाइल सहित तीन चोर गिरफ्तार