Mumbai hit-and-run case : मुंबई (एजेंसी)। मुंबई के वर्ली इलाके में एक दर्दनाक हादसे हो गया, एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने दोपहिया वाहन सवार मछुआरा समुदाय के एक जोड़े को टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना वर्ली में अटरिया मॉल के पास सुबह 5.30 बजे हुई। इस हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया और पुलिस ने हिट-एंड-रन मामले की जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बीएमडब्ल्यू कार की ड्राइविंग शिवसेना नेता राजेश शाह का बेटा कर रहा था। Mumbai News
‘पुलिस किसी को नहीं बचाएगी’ | Mumbai News
मुंबई हिट-एंड-रन मामले को लेकर मचे बवाल के बीच महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि नेता का बेटा हो या कोई भी हो, जो भी दोषी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। रविवार सुबह इस घटना में 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जब उसे महाराष्ट्र के पालघर से शिवसेना नेता के बेटे द्वारा कथित तौर पर चलाई जा रही बीएमडब्ल्यू कार ने टक्कर मार दी। इस मामले पर महाराष्टÑ के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘‘मुंबई हिट-एंड-रन मामला बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’’ Mumbai News
रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बीसीसीआई सचिव ने किया ये बड़ा ऐलान!