Mumbai : भारी बारिश के चलते ये ट्रेनें की गई निलंबित, आईएमडी ने जारी की ये चेतावनी!

Mumbai News

Mumbai Train Services Suspended ठाणे (एजेंसी)। महाराष्ट्र के जिला ठाणे में रविवार सुबह से ही हो रही भारी बारिश के चलते कसारा और टिटवाला स्टेशनों के बीच की ट्रेनों को निलंबित कर दिया गया है। ये रेल सेवाएं मुंबई से जुड़ती हैं, जिन्हें रविवार सुबह की भारी बारिश और रेल पटरी पर एक पेड़ गिरने के बाद से निलंबित कर दिया गया है। Mumbai news

एक मीडिया रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से बताया गया है, ‘‘सुबह लगभग 6.30 बजे, गाड़ियों और वाशिंद स्टेशन के पास एक पेड़ गिरने के कारण एतगांव और थिसिट स्टेशनों के बीच की पटरियां अवरुद्ध हो गई जिससे कल्याण-कासरा रेल मार्ग बाधित हो गया है।’’ सेंट्रल रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कासरा और टिटवाला के बीच ट्रेन सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है, क्योंकि भारी बारिश के चलते वहां ट्रेनों को चलाना मुमकिन नहीं था।’’ Indian Railways

एक अधिकारी के अनुसार ट्रैक को लगभग सुबह 6.30 बजे असुरक्षित घोषित किया गया था। एक अन्य केंद्रीय रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि एक ओवरहेड उपकरण पोल झुका हुआ था, जिससे ट्रेन का पेंटोग्राफ वशिंद के पास उलझ गया था। विभाग की टीमें सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए प्रयासरत है, टीमों ने तेजी से काम करने के लिए पटरियों को तेजी से साफ करने के लिए काम किया है। मुंबई और पड़ोसी क्षेत्रों जैसे ठाणे, पालघार और रायगद के लिए उपनगरीय सेवाएं महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि यहां पर दैनिक यात्रियों के लिए रेल सेवाएं एक जीवन रेखा के रूप में काम करती हैं। 30 लाख से अधिक यात्री हर दिन मध्य रेलवे के उपनगरीय नेटवर्क पर भरोसा करते हैं। Mumbai news

आईएमडी का अलर्ट | IMD Alert

वहीं दूसरी ओर भारत मौसम विज्ञान विभाग आईएमडी ने रविवार की सुबह सुबह ही मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने का अंदेशा जताया है। आईएमडी के अनुसार अगले सप्ताह मुंबई और मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में आंधी के साथ हल्की बारिश से सामना हो सकता है। Mumbai news

Water Management Plan : जल प्रबंधन पर बने प्रभावी योजना