नवनियुक्त चिकित्सक आम आदमी क्लीनिकों में देंगे सेवाएं | Hoshiarpur News
होशियारपुर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा (Brahm Shankar Jimpa) ने कहा कि प्रदेश में खोले जा रहे आम आदमी क्लीनिकों के माध्यम से लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है। लोगों को बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं देने में पंजाब पूरे देश में सबसे आगे है। Hoshiarpur News
कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा सिविल सर्जन कार्यालय में आम आदमी क्लीनिक के लिए नियुक्त किए गए 18 डाक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंपने के दौरान संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार व सिविल सर्जन डा. बलविंदर कुमार डमाणा भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश में अब तक करीब 900 आम आदमी क्लीनिक स्थापित किए जा चुके हैं। प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं देने के उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रदेश में जहां आम आदमी क्लीनिक खोलने का सिलसिला लगातार जारी है, वहीं डाक्टरों की नियुक्तियां भी की जा रही है।
सेवाभाव से काम करें डाक्टर | Hoshiarpur News
ब्रह्म शंकर जिंपा ने कहा कि पंजाब की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान व स्वास्थ्य मंत्री डा. बलबीर सिंह की ओर से निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके सार्थक नतीजे सामने आ रहे हैं। उन्होंने नियुक्त किए गए डाक्टरों से भी अपील करते हुए कहा कि वे सेवा भाव से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दें। इस मौके पर सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी व एस.एम.ओ सिविल अस्पताल डा. स्वाति शीमार भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें:– Road Accident: दो सड़क हादसों में चार लोग घायल