IMD Rain forecast : आईएमडी ने की इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी!

IMD Alert

देहरादून (एजेंसी)। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को अगले दो दिनों में उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आईएमडी के पूवार्नुमान अनुसार मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार के कुछ हिस्सों में भी बहुत भारी बारिश की संभावना है। उत्तर-पश्चिम भारत और प्रायद्वीपीय भारत के पश्चिमी हिस्सों में भी अगले 2-3 दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। IMD Alert

अगले 2-3 दिनों में भारी बारिश होने की संभावना | IMD Alert

मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 5 दिनों तक उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में बादलों की गरज एवं बिजली की चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। इसी प्रकार आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी 9-10 जुलाई तक विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश का अंदेशा व्यक्त किया है। अगले 5 दिनों तक पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में गरज के साथ छींटे पड़ने और बिजली की चमक के साथ हल्की बूंदाबूंदी होने की आईएमडी द्वारा संभावना जताई गई है। IMD Alert

उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के लिए, आईएमडी ने 10 जुलाई तक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में भी 8 जुलाई तक भारी वर्षा की उम्मीद है। IMD Alert

DA Hike News: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! इन 13 भत्तों में हुई 25% की वृद्धि!