किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लें अधिकारी: बिजेंद्र सिंह

Ghaziabad News
Ghaziabad News : किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लें अधिकारी: बिजेंद्र सिंह

भाकियू ने पंचायत कर, छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा, अधिकारियों को दी चेतावनी

गाजियाबाद (सच कहूं/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने मासिक पंचायत का आयोजन कर क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को सुना। शनिवार को तहसील दिवस के अवसर पर मोदीनगर तहसील में पंचायत का आयोजन हुआ। जिसमें भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) कि एक पंचायत तहसील परिसर मोदीनगर में आयोजित हुई ।जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में आयोजित मासिक पंचायत के अध्यक्ष चन्द्रपाल पहलवान रहे। और संचालन विनय नेहरा के जरिए किया गया। भाकियू जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों की समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से लें और उनकी समस्याओं का समय से निस्तारण करें। Ghaziabad News

तहसील प्रशासन की लगातार शिकायते मिल रही है। अधिकारी किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराएं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अधिकारी अपनी कार्यशैली में या तो जल्द सुधार कर लें,अन्यथा उनका इलाज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस पंचायत में क्षेत्र के किसानों कि समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा हुई। पंचायत में चर्चा के बाद छह मुख्य मांगों को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है। जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने बताया कि बैठक में किसानों की यह छह मुख्य मांगे थी जिनमें वर्ष 2023-24 का किसानों के गन्ने का ब्याज सहित गन्ना मूल्य का भुगतान मोदीनगर मिल से तुरंत दिलवाया जाए। Ghaziabad News

शासन द्वारा बदले गए विद्युत के समय में किए गए बदलाव को तुरंत गावों में लागू किया जाए और किसानो के नलकूप पर विद्युत मीटर लगवाने के लिए किसानों पर द‌बाव ना बनाया जाए।

मोदीनगर में कादराबाद नाला जो फजलगढ़ से भोजपूर को जाता है। इसकी तुरंत सफाई कराई जाए और पटरी से अतिक्रमण हटाया जाए। व एक, नाला तलहेटा भी तुख भटजन मलाई कराई जाए। से छोईया के नाते में जाता है ।
तहसील प्रशासन द्वारा जो किसानो की खसरा खतौनी के अंश निर्धारित करने में जो त्रुटि की गयी है उसे जल्दी से जल्दी से कराया जाए।

मोदीनगर से गांवों को जोडने वाली सड़कों की पीडब्लूडी के जरिए जल्दी से जल्दी बनवाया जाए।

तहसील प्रशामन द्वारा किसानो पर फर्जी मुकदमे व जुर्माने का नोटिस भेजा गया है,जिसे जाँच कर तुरंत मुकदमो को हटाया जाए, आदि समस्याओं को लेकर भाकियू ने एसडीएम मोदीनगर को डीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

पंचायत में यह पदाधिकारी,किसान रहे मौजूद | Ghaziabad News

भाकियू के राष्ट्रीय सचिव ओमपाल सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार चौधरी, रामावतार त्यागी, महिला प्रकोष्ठ की मंडल अध्यक्ष मनीषा चौधरी,मंडल सचिव ललित चौधरी मंडल उपाध्यक्ष पवन चौधरी (लाला राम बापू), कुलदीप त्यागी, जिला कोषाध्यक्ष पवन चौधरी (दुहाई),संजीव चौधरी (ढिंडार),जिला उपाध्यक्ष अब्दुल चौधरी जिला युवा जिला अध्यक्ष छोटे चौधरी, जिला महिला विंग की अध्यक्ष बबीता, मंजू चौधरी,तहसील मोदीनगर अध्यक्ष वेदपाल मुखिया, राजेंद्र सिंह, यशवीर सिंह, महेंद्र सिंह, मनीष चौधरी, सिंटू नेहरा, सतेंद्र तेवतिया, महेश यादव(बम्हेटा), राहुल सुराना, युवा सचिव

सचिन तेवतिया, अभिषेक चौधरी, ब्रह्मपाल चौधरी,पिंटू चौधरी (अमराला), अजीत सिंह, बाबा परमेंद्र आर्य, मोदीनगर तहसील महासचिव सेंसर पाल राठी, चंद्र पहलवान, बिल्लू चौधरी, जबर सिंह, अमित संगवान, चमन सिंह, अंसार अहमद, नदीम चौधरी, राजेश,रविंद्र, अक्षय, मुस्तफा, अखिल, सचिन त्यागी, अंकित नेहरा, कुंवरपाल, निरंजन, हरेंद्र, कपिल चौधरी, अक्षय चौधरी, महेश यादव, रामू यादव (बम्हेटा), डॉ शकील अहमद, अरुण कसाना, राहुल शर्मा, सनित चौधरी, अजय चौधरी, अमित चौधरी, नरेश मुखिया, महेंद्र सिंह, आदि सैकड़ों भाकियू पदाधिकारी और किसान मौजूद रहे। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– Ludhiana News: लुधियाना वासियों जरा ध्यान दें, इस तारीख तक बंद रहेगा ये मेन रास्ता…