Robbed : किरयाना दुकान पर काम करने वाले युवक के साथ लूटपाट

Hanumangarh News
Robbed : किरयाना दुकान पर काम करने वाले युवक के साथ लूटपाट

Robbed : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन शहर में किरयाना की दुकान पर काम करने वाले युवक के साथ शुक्रवार देर रात्रि को लूटपाट की वारदात हो गई। आरोप है कि करीब एक दर्जन अज्ञात व्यक्तियों ने रास्ते में रोककर मारपीट की और नकदी व मोबाइल फोन छीनकर भाग गए। Hanumangarh News

शनिवार को युवक की ओर से मुकदमा दर्ज करवाने के लिए जंक्शन पुलिस थाना में परिवाद प्रस्तुत किया गया। शेरासिंह पुत्र फकीरचन्द बावरी निवासी वार्ड दस, डबलीबास मौलवी हाल किराएदार वार्ड 49, गांधीनगर, जंक्शन ने बताया कि वह जंक्शन शहर के बाजार में किरयाना की दुकान पर कार्य करता है। वह शुक्रवार रात्रि करीब 11.30 बजे किरयाना की दुकान से वापस अपने घर गांधीनगर की तरफ रेलवे लाइन क्रॉस कर पैदल जा रहा था। जब वह कल्याण भूमि गांधीनगर के पास स्थित अण्डरब्रिज के नजदीक पहुंचा तो वहां एक बाइक लेकर पहले से खड़े 10-12 अज्ञात व्यक्तियों ने उसे घेर लिया एवं मारपीट करने लगे। उसकी आंख के पास एवं कमर, पैर में लात-घुसों से वार कर चोटें मारी एवं मारने की नियत से रेलवे लाइन की तरफ ले जाने लगे। Hanumangarh News

उसने शोर मचाया तो अज्ञात व्यक्ति मारपीट कर डरा-धमकाकर उससे 200 रुपए नकद, एक मोबाइल फोन लूट कर वहां से फरार हो गए। शेरासिंह के अनुसार उसका रोजाना घर से अपने काम पर आना-जाना रहता है। उक्त अज्ञात व्यक्ति भविष्य में भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना कारित कर सकते हैं। शेरासिंह ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मारपीट-लूटपाट के आरोप में मुकदमा दर्ज कर इनका पता लगाकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। Hanumangarh News

Railway Board has changed the Rules : रेलवे बोर्ड ने यूटीएस मोबाइल ऐप से टिकट बनाने के नियमों में कि…