सरसा के युवक का शव राजस्थान में मिला, हत्या की आशंका!

Bihar News
सांकेतिक फोटो

चौपटा (सच कहूँ/भगत सिंह)। जिले के गांव कैरांवाली के युवक की राजस्थान में हत्या कर दी गई। युवक का शव हरियाणा सीमा के पास राजस्थान में मिली। गोगामेड़ी पुलिस ने युवक के पिता की शिकायत पर बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। युवक के शव को पोस्टमार्टम हेतु नोहर के सामान्य हस्पताल में भेजा गया है। गांव कैरांवाली निवासी वेदप्रकाश ने पुलिस को बताया कि उसका 26 साल का पुत्र विकास उर्फ़ चिराग 3 जुलाई को घर से अपने दोस्तों के साथ जाने की बात कहकर घर से गया था। इसके बाद 4 जुलाई की शाम को जब उसके पास फ़ोन किया तो आधे घंटे में आने की बात कही। उसके बात उसके पास फ़ोन मिलाया तो बंद आया। Sirsa News

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विकास की डेडबॉडी के पास शराब की खाली बोतलें एवं लाइटर मिला है। पुलिस ने बताया कि हो सकता विकास ने पहले अपने दोस्तों के शराब पी हो। इसके बाद किसी बात पर झगड़ा हुआ हो। युवक के चेहरे पर गहरे वार किये गए हैं। इसी के आधार पर अंदेसा लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या की गई है। पुलिस के अनुसार विकास की हत्या गोली मारकर भी की जा सकती है। पुलिस ने कहा की कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जाएगा।

सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची | Sirsa News

सिरसा जिले के गांव गुसईयाना से राजस्थान के गांव निठराना के पास युवक का शव होने की गोगामेड़ी पुलिस को सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर गोगामेड़ी थाना प्रभारी अजय कुमार पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव के हाथ पर लिखे नाम से युवक की शिनाख्त की। पुलिस ने इसकी सूचना राजस्थान सीमा से लगते हरियाणा के चौपटा पुलिस को दी। इसके बाद युवक की पहचान होने पर इसकी सूचना विकास के परिजनों को दी गई। Sirsa News

Holiday : बैंकों की छुट्टियों का ऐलान! पूरे भारत में 12 दिन बंद रहेंगे ये बैंक! जल्दी निपटा लें अपने जरूरी काम!