Rajasthan PTET 2024 Result Declared : उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने जारी किया पीटीईटी रिजल्ट

Rajasthan PTET Result 2024
Rajasthan PTET 2024 Result Declared : उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने जारी किया पीटीईटी रिजल्ट

Rajasthan PTET 2024 Result Declared : जयपुर (सच कहूं न्यूज)। राजस्थान पीटीईटी (प्री एजुकेशन टीचर टेस्ट) रिजल्ट गुरुवार को उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने जारी किया। पीटीईटी परीक्षा 2024 में राज्य के दो वर्षीय बीएड, चार वर्षीय बीए, बीएड और बीएससी बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए रिजल्ट जारी किया गया है। इसे स्टूडेंट्स कोटा वर्धमान ओपन यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट ptetvmou2024.com पर देख सकते हैं। इस बार पीटीईटी में प्रदेशभर के 4 लाख 28 हजार 242 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।

देवीलाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया | Rajasthan PTET Result 2024

दो वर्षीय बीएड में हनुमानगढ़ के देवीलाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, उन्हें 526 अंक मिले। चार वर्षीय बीए, बीएड में झुंझुनूं की अक्षरा सैनी ने 514 अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया। वहीं, चार वर्षीय बीएससी बीएड में डूंगरपुर के मीत पसोली ने 511 अंक पाकर प्रथम स्थान हासिल किया। इसी तरह उदयपुर की निशा पटेल ने 509 अंक पाकर दूसरा स्थान हासिल किया।

इस बार पीटीईटी 9 जून को प्रदेश के 1055 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई थी। पास होने वाले स्टूडेंट्स को ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा। ऑनलाइन आधारित काउंसलिंग में उम्मीदवार अपनी रैंक और सीटों की उपलब्धता के आधार पर बी.एड और आईटीईपी प्रोग्राम के लिए स्टूडेंट्स अपने पसंदीदा कॉलेजों में सीटें चुन सकते हैं। Rajasthan PTET Result 2024

IMD forecast : IMD का दो-तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी!