Bank Holiday : बैंकों की छुट्टियों का ऐलान! पूरे भारत में 12 दिन बंद रहेंगे ये बैंक! जल्दी निपटा लें अपने जरूरी काम!

Bank Holiday
Bank Holiday : बैंकों की छुट्टियों का ऐलान! पूरे भारत में 12 दिन बंद रहेंगे ये बैंक! जल्दी निपटा लें अपने जरूरी काम!

Holiday : नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में छुट्टियों की बात आते ही लोगों की बांछे खिल जाती हैं, क्योंकि हर शख्स को छुट्टियों का बड़ा ही चाह होता है, इन छुट्टियों में दिल, दिमाग को सुकून जो मिलता है और तो और घर के जरूरी कामकाज भी इन छुट्टियों में निपटा लिए जाते हैं। छुट्टियों का सिलसिला कई महीने से चलता ही आ रहा है, कभी स्कूल की छुट्टी, कभी चुनाव को लेकर छुट्टी तो कभी किसी कारणवश छुट्टियों का ऐलान होता ही रहा है। Bank Holiday

अब आरबीआई (RBI) ने अपने बैंक के छुट्टियों (Bank Holiday) के कैलेंडर के अनुसार जुलाई में पूरे भारतवर्ष में 12 दिनों की छुट्टियों का ऐलान किया है। भारत के सबसे बड़े बैंक केंद्रीय बैंक आरबीआई ने राष्टÑीय, राज्यकीय, सांस्कृतिक व धार्मिक अनुष्ठान, परिचालन जरूरतों, सरकारी घोषणाओं तथा अन्य बैंकों के साथ समन्वय जैसे कारकों पर विचार करते हुए पूरे वर्ष के अवकाशों की पूरी सूची जारी की है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन छुट्टियों में शामिल हैं, क्षेत्रीय, राज्य विशिष्ट छुट्टी, और सामान्यत: दूसरे एवं चौथे रविवार। इन दिनों बैंकों की छुट्टियां रहेंगी लेकिन बावजूद इसके लोग नेट बैंकिंग, एटीएम, मोबाइल एप तथा वेबसाइ टों के जरिए बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। आरबीआई ने छुट्टियों की यह जानकारी अपनी वेबसाइट व बैंकों तथा अन्य वित्तीय संस्थानों अधिसूचनाओं के जरिए एवं आधिकारिक चैनलों की सहायता से दी है। Bank Holiday

जुलाई में छुट्टियाँ | Bank Holiday

3 जुलाई, 2024: मेघालय के शिलांग में 3 जुलाई 2024 को बेहदीनखलम के मौके पर बैंक की छुट्टी रहेगी।

6 जुलाई को आइजोल में एमएचआईपी दिवस के मौके पर बैंकों की छुट्टी रहेगी।

7 जुलाई को रविवार है, इस कारण देश भर के सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी।

8 जुलाई को कंग रथयात्रा के अवसर पर इंफाल में बैंक बंद रहेंगे।

9 जुलाई को गंगटोक में बैंक द्रुकपा त्से-जी का मौका है इसलिए बैंक बंद रहेंगे।

13 जुलाई को दूसरा शनिवार है इसलिए सभी बैंक बंद रहेंगे।

14 जुलाई को फिर रविवार है, इस कारण यह साप्ताहिक बैंक अवकाश होता है।

16 जुलाई को हरेला के कारण देहरादून के बैंकों की छुट्टियां रहेंगी।

17 जुलाई को मुहर्रम के मौके पर देश के कई राज्य बैंकों में छुट्टियां मनाएंगे।

आरबीआई की छुट्टियों के कैलेंडर की सूची अनुसार अगरतला, बेलापुर, आइजोल, भोपाल, हैदराबाद, चेन्नई, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, नागपुर, मुंबई, दिल्ली, रांची, पटना, रायपुर, शिलांग, शिमला एवं श्रीनगर में बैंकों की छुट्टी रहेंगी। लेकिन तिरुवनंतपुरम, पणजी, कोच्चि, कोहिमा, इंफाल, ईटानगर, देहरादून, गंगटोक, चंडीगढ़, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, अहमदाबाद के बैंक इस दिन अवकाश नहीं करेंगे।

21 जुलाई को रविवार होने की वजह से देश के सभी बैंकों का अवकाश रहेगा।

27 जुलाई को चौथा शनिवार है, इसलिए सभी बैंकों की छुट्टी का दिन रहेगा।

28 जुलाई 2024 का दिन जुलाई का आखिरी रविवार है, इसी कारण से देश भर के सभी बैंक छुट्टियों पर रहेंगे।

ITR Filing : ख़बरदार : गलत फॉर्म फिल करने पर भरना पड़ सकता है भारी जुर्माना!