कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: एसओजी टीम तथा कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए करीब 25 दिन पूर्व गांव बुच्चाखेड़ी व भूरा में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।विगत 09 व 10 जून की रात्रि अज्ञात चोरों ने कोतवाली क्षेत्र के गांव बुच्चाखेड़ी व भूरा में कई घरों पर धावा बोलकर सोने-चांदी के आभूषण तथा लाखों रुपये की नकदी समेत कीमती सामान चोरी कर लिया था।
चोरी की घटनाओं से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया था। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर चोरी की घटनाओं से जुड़े साक्ष्य एकत्र किए थे। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध दो अलग-अलग मुकदमें दर्ज किये थे। एसपी शामली अभिषेक झा ने पुलिस टीमें गठित करके घटना के शीघ्र अनावरण के निर्देश दिए थे। गुरुवार को एसओजी शामली व कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए गांव बुच्चाखेड़ी व भूरा में
हुई चोरी की घटनाओं का अनावरण करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी की गई 1,58,300 रुपये की नकदी, 02 चैन, 07 अंगूठी, 02 जोड़ी कुंडल, 09 जोड़ी पायल, 01 जोडी बिछिया तथा एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम व पता आशु, अजीम उर्फ लम्बू व अमन उर्फ ऐलान निवासीगण ग्राम आलमपुर थाना गंगोह जनपद सहारनपुर बताए। पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार आरोपी झिंझाना थानाक्षेत्र के गांव दथेड़ा, गंगारामपुर खेड़की व गढ़ी हसनपुर में हुई चोरी की घटनाओं में भी शामिल थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान कर दिया है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– New Criminal Laws: नया कानून लागू: जानें, किस मामले में अब कितनी जेल की सजा काटनी होगी?