जयपुर/जोधपुर (सच कहूं न्यूज)। जोधपुर पूर्व जिले की सदर बाजार थाना पुलिस की टीम ने 30 सालों से फरार चल रहे उद्घोषित अपराधी मातूराम उर्फ मातू सिंह निवासी लाडनूं जिला कुचामन डीडवाना को भीलवाड़ा जिले के थाना बागोर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। डीसीपी पूर्व आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि कटला बाजार जोधपुर के एक व्यापारी गोविंद अग्रवाल द्वारा 2 अप्रैल को एक रिपोर्ट दी गई की उसकी फर्म में मातूराम नौकरी करता था। उसने झूठा झांसा देकर उससे नगद 1705 रुपए लिए और उसकी अलग-अलग पार्टी को झांसा देकर 5457 रुपए नगद और माल के रूप में उठा लिए। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई बार उसके घर पर दबिश दी। Jodhpur News
आरोपी अपने गांव में पत्नी व बच्चों को छोड़कर पुलिस की पकड़ से बचने के लिए चला गया था जिसे कोर्ट से उद्घोषित करवाकर स्थाई वारंट जारी करवाया गया। लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत विशेष टीम ने आरोपी के गांव लाडनूं पहुंच आसूचना संकलित कर वर्तमान निवास का पता लगा आरोपी मातूराम को भीलवाड़ा जिले के बागोर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने घर छोड़ने के बाद दूसरी शादी कर ली थी। इसके बारे में परिवार के किसी सदस्य को भी नहीं बताया था। पिछले 30 वर्षों से यह अजमेर व भीलवाड़ा जिलों में फरारी काट रहा था। Jodhpur News