कुत्तों के हमले में घायल गोवंश का कराया उपचार

Kairana News
Kairana News : कुत्तों के हमले में घायल गोवंश का कराया उपचार

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: महर्षि कालूबाबा महासभा की टीम ने कुत्तों के हमले में घायल बेसहारा गोवंश का उपचार कराया। टीम के कार्य की लोगो ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की है। गुरुवार को महर्षि कालूबाबा महासभा की टीम को कस्बे के पानीपत बाईपास पर ओवरब्रिज के निकट स्थित नाले में एक घायल गोवंश के पड़े होने की सूचना मिली। इस पर टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे तथा घायल गोवंश को बाहर निकाला। गोवंश को आवारा कुत्तों ने हमला करके गम्भीर रूप से घायल कर रखा था। Kairana News

मामले की सूचना पर कस्बे के पशु चिकित्सालय में तैनात चिकित्साकर्मी ऋषिपाल मौके पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने घायल गोवंश का उपचार किया। इसके पश्चात, महर्षि कालूबाबा महासभा की टीम ने घायल गोवंश को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। टीम ने प्रशासन से सड़कों पर घूम रहे बेसहारों गोवंशों की सार-संभाल कराए जाने की मांग की है। इस दौरान रोहित बजरंगी, अनुज कश्यप, राजू कश्यप, आरिफ अली, डॉक्टर अभिमन्यु, अमित कुमार, अरुण कुमार, डॉक्टर नीरज कुमार आदि का विशेष योगदान रहा। Kairana News

यह भी पढ़ें:– New Criminal Laws: नया कानून लागू: जानें, किस मामले में अब कितनी जेल की सजा काटनी होगी?