Hemant Soren take oath नई दिल्ली (एजेंसी)। हेमंत सोरेन आज 4 जुलाई शाम को 5 बजे फिर से यानि तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। हेमंत सोरेन सहित भाजपा के नेताओं ने 4 जुलाई को रांची के राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की। Hemant Soren
राज्यपाल ने एक्स पर एक पोस्ट डालकर, झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष सोरेन को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मीडिया के हवाले से पुष्टि की कि शपथ ग्रहण शाम 5 बजे होगा। आज शाम 5 बजे हेमंत सोरेन ने तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली।
इससे पहले झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने 3 जुलाई को अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया वहीं हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया। पार्टी के पुराने वफादार चंपई ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद 5 महीने पहले राज्य की बागडोर संभाली थी। हेमंत को 28 जून को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी। एक हफ्ते बाद, वे सीएम के तौर पर फिर से वापसी करने वाले हैं। ऐसा तब है, जब ईडी कथित तौर पर उन्हें जमानत देने के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दायर करने की योजना बना रही है। Hemant Soren
Farm Pond Subsidy Scheme : किसानों के लिए खुशखबरी! सरकार दे रही इतने लाख का अनुदान!