खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: उपमंडल के गांव निजामपुर खुर्द के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में ई वेस्ट व इलैक्ट्रॉनिक कचरे से नई चीज कैसे बनाई जाती हैं के प्रति छात्रों को किया जागरूक। शिक्षक सुनील कुमार ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य इलैक्ट्रॉनिक कचरे के रूप में खराब हो चुके फोन, चार्जर, बिजली के बल्ब, सेल, खिलौने, हैडफोन आदि इलैक्ट्रिक और इलैक्ट्रॉनिक सामान को एकत्र कर किसी चीज का निर्माण
करना या ई-वेस्ट का ऐसी जगह इस्तेमाल करना है, जिससे पर्यावरण को कम से कम नुक्सान पहुंचे, के बारे में बच्चों को अवगत करवाया। विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों और कर्मचारियों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चे घर से ई-वेस्ट सामान इकट्ठा कर स्कूल में लाए और अपने शिक्षकों को सौंपा। इस मौके पर शिक्षक सुनील कुमार, पुष्पा डबास, राजेश, सुनीता देवी व छात्र उपस्थित रहे। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– Haryana: इसलिए मनोहर लाल के फैसले बदल रहे हरियाणा के सीएम नायब सैनी…