Punjab News: पंजाब की महिलाओं के लिए खुशखबरी, हुआ बड़ा ऐलान

Punjab News
Punjab News: पंजाब की महिलाओं के लिए खुशखबरी, हुआ बड़ा ऐलान

Punjab News: चंडीगढ़। पंजाब की महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर ने महिलाओं को एक हजार रुपए महीने मिलने की बात पर मोहर लगा दी है। गुरप्रीत कौर ने कहा कि सीएम 1000 रुपए महीना पंजाब की महिलाओं को देने की तैयारी कर चुके है, जो इस साल 2024 के खत्म होने से पहले महिलाओं के खातों में आ जाएगी। साथ ही गुरप्रीत कौर ने कहा कि गारंटियों में मुफ्त बिजली भी थी, जिसे पहले ही पूरा किया जा चुका है।

Teeth Cleaning Home Remedy: आपके किचन में मौजूद ये कुछ चीजें आपके पीले दांतों को मोतियों को तरह चमका देंगी, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

गौरतलब हैं कि डॉ. गुरप्रीत कौर ने जालंधर के लोगों की समस्याओं को दरबार लगाकर सुना और मौके पर ही कई समस्याओं का निवारण भी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोगों के लिए उनके परिवार के दरवाजे सदैव खुले हैं। जालंधर में उप-चुनाव के दौरान लोगों ने जो प्यार उनके परिवार को दिया है उसे वह भूल नहीं सकते हैं। इसलिए जालंधर के लोगों के लिए तो विशेष रूप से हमारे दरवाजे सदैव खुले रहेंगे और लोगों की सेवा करके उन्हें खुशी मिलेगी। Punjab News

उन्होंने कहा कि सीएम भगवंत मान लोगों की सेवा के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि न केवल आम जनता के बिजली बिलों को माफ किया गया है बल्कि लोगों से किए अन्य वायदों को भी पूरा किया गया है। सीएम की पत्नी डा. गुरप्रीत कौर ने मौके पर ही लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद उनका समाधान किया और कुछ मसलों का समाधान करने के लिए अधिकारियों को फोन करके दिशा व निर्देश भी दिए गए।