चोरीशुदा झुमकी बरामद, वांछित एक अन्य महिला की तलाश जारी
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। भिरानी थाना पुलिस ने सोने-चांदी की दुकान पर झुमकी चोरी करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी महिला की निशानदेही पर चोरीशुदा झुमकी बरामद कर ली। भिरानी पुलिस थाना प्रभारी विक्रम चौहान ने बताया कि 29 जून को राजेश कुमार (40) पुत्र रामकुमार सुनार निवासी छानीबड़ी ने लिखित रिपोर्ट पेश की कि वह छानीबड़ी के मुख्य बाजार में सोना-चांदी के आभूषण बनाने की दुकान संचालित करता है। 29 जून को उसे 25 ग्राम की सोने की झुमकी गायब मिली। Hanumangarh News
इस पर उसने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की तो पता चला कि दुकान में 25 जून को आई दो महिलाएं सोने की झुमकी उठाकर चोरी-छिपे अपने साथ ले गईं। थाना प्रभारी चौहान ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान हैड कांस्टेबल राजेन्द्र के सुपुर्द किया गया। जिले में बढ़ रही सम्पति सम्बन्धी वारदातों को ट्रेस आउट करने के क्रम में उक्त प्रकरण में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों अज्ञात महिलाओं की तलाश के लिए थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया। टीम ने अथक प्रयास के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों अज्ञात महिलाओं की पहचान की।
Rajasthan Assembly Budget Session : राजस्थान विधानसभा में हुई शोकाभिव्यक्ति!
इसके बाद कार्रवाई करते हुए सरला (38) पत्नी उम्मेद बावरी निवासी गढवाली खेड़ा तहसील जुलाना जिला जिन्द हाल सोलू कॉलोनी, बाल विकास स्कूल के पास, जिला जिन्द हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। चोरीशुदा झुमकी बरामद कर आरोपी महिला सरला को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया। थाना प्रभारी के अनुसार प्रकरण में वांछित दूसरी महिला बलजीत पत्नी अमित बावरी निवासी पुरगाव अलवर हाल जिन्द हरियाणा की तलाश जारी है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह, कांस्टेबल सुनीता, सुरेश कुमार व विकास कुमार शामिल रहे। Hanumangarh News