Law professor killing his father : भुवनेश्वर (एजेंसी)। ओडिशा में भुवनेश्वर के एक निजी विश्वविद्यालय में लॉ प्रोफेसर अनिरुद्ध चौधरी ने बुधवार तड़के अपने पिता की उनके अपार्टमेंट में चाकू घोंपकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 68 वर्षीय सुनील चौधरी के रूप में की गई है, जो नाल्को के सेवानिवृत्त अधिकारी थे। Bhubaneswar News
चाकू घोंपकर दिया वारदात को अंजाम | Bhubaneswar News
पुलिस ने हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। भुवनेश्वर कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त प्रतीक सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी अनिरुद्ध भारी कर्ज के कारण अवसाद में था। अनिरुद्ध ने रात अपने पिता से पैसे मांगे थे, जो उन्होंने देने से इनकार कर दिया। इसके बाद पिता-पुत्र के बीच बहुत तेज झगड़ा हुआ था और अनिरुद्ध ने गुस्से में पिता की चाकू मारकर हत्या कर दी।
डीसीपी ने बताया कि सुबह करीब साढ़े चार बजे पुलिस कंट्रोल रूम को रंगमटिया इलाके से घटना की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पुलिस ने सुनील चौधरी को खून से लथपथ हालत में पाया। उनके शरीर पर चाकू से कई वार किये गये थे। उन्हें तुरंत कैपिटल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सिंह ने बताया कि आरोपी अनिरुद्ध ने भारी मात्रा में पैसे उधार लिए थे और वह अपने पिता पर कर्ज वापस करने का दबाव बना रहा था। हत्या के समय आरोपी की माँ भी उसी कमरे में थी। आरोपी पिछले कुछ दिनों से अपने माता-पिता के साथ अपार्टमेंट में रह रहा था। Bhubaneswar News
Jharkhand High Court : हाईकोर्ट का बड़ा आदेश! बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापिस भगाए सरकार!