कर्तव्य शिक्षण व सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने डीएम शामली रवींद्र सिंह को दिया ज्ञापन-पत्र | Kairana News
- जनपद के सभी कस्बों में मुख्य स्थानों एवं निर्मित हो रही कॉलोनियों में पार्कों के निर्माण की मांग
कैराना (सच कहूँ/संदीप इन्सां)। Kairana News: कर्तव्य शिक्षण व सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने डीएम शामली को पत्र देकर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्टियों से निकलने वाले धुंए व दूषित जल पर अंकुश लगाए जाने की मांग की है। उन्होंने जनपद के सभी कस्बों में प्रमुख स्थानों एवं बसाई जा रही नई कॉलोनियों में पार्क आदि बनाए जाने की भी मांग की है। बुधवार को गैर-सरकारी संगठन कर्तव्य शिक्षण व सेवा समिति शामली के कार्यकर्ता प्रमोद चौहान के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने डीएम शामली रवींद्र सिंह को एक ज्ञापन-पत्र सौंपा। Kairana News
बताया कि औद्योगिक क्षेत्र कण्डेला तथा अन्य स्थानों पर लगी फैक्ट्रियों में लोगो को निःसन्देह रोजगार मिलता है तथा सरकार को यहां से राजस्व प्राप्त होता है। लेकिन इन औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाला काला धुआं फिजा को जहरीला बना रहा है। इन फैक्ट्रियों का गंदा पानी जमीन में पहुंचकर भू-जल को दूषित कर रहा है। इससे वायु और जल प्रदूषण में वृद्धि हो रही है, जो प्रकृति और मानव जाति के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके इन फैक्ट्रियों से निकलने वाले धुएं और गंदे पानी को शोधित किया जा सकता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की गाइडलाइन को नजरअंदाज करके फैक्ट्रियां संचालित की जा रही है। Kairana News
केवल दंड के प्रावधान से समस्या का समाधान होना संभव नही है। प्रदूषण नियंत्रण विभाग के नुमाइंदे फैक्ट्री संचालकों से संवाद स्थापित करके वायु एवं जल प्रदूषण पर रोक लगाए। पत्र में आगे बताया कि जिले में लगातार नई कॉलोनियां बसाई जा रही है, जिससे कृषि भूमि सिमटती जा रही है। इन कॉलोनियों में बुजुर्गों के बैठने अथवा बच्चों के खेलने के लिए कोई पार्क नही बनाए गए है। इन कॉलोनियों में बुजुर्गों, बच्चों और स्थानीय लोगो को खुली जगह मिलनी ही चाहिए। जनहित को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी से पत्र में उल्लेखित समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की गई है। इस दौरान अर्णव शर्मा, वंश, सारांश, सुरभि तायल, ईशिका जैन आदि मौजूद रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Flood : क्रिटिकल पॉइंट पर रहेगी प्रशासन की पैनी नजर