Flood : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। आगामी दिनों में मानसून के दौरान घग्घर नदी (Ghaggar River) में पानी की अधिक आवक की स्थिति में पैदा होने वाली बाढ़ की संभावित स्थिति को टालने के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है। तैयारियों की बात करें तो संवेदनशील जगहों पर बंधों को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है। अधिकारी घग्घर बहाव क्षेत्र का दौरा कर क्रिटिकल पॉइंट चिह्नित कर रहे हैं। Hanumangarh News
इसी क्रम में घग्घर फ्लड कंट्रोल के संबंध में बुधवार को उपखण्ड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी की ओर से अपने चैम्बर में सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता व तहसील की टीम के साथ बैठक की गई। एसडीएम डॉ. दिव्या चौधरी ने बताया कि जिला कलक्टर कानाराम की ओर से गत रविवार को घग्घर नदी क्षेत्र का अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर मानसून के दौरान बहाव क्षेत्र में बचाव व राहत के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। उन्हीं दिशा-निर्देशों की पालना के संबंध में यह बैठक की गई है।
संवेदनशील पॉइंट को चिह्नित कर लिया गया है | Hanumangarh News
एसडीएम ने बताया कि घग्घर नदी में पिछले साल पानी की अधिक आवक से काफी समस्याएं सामने आईं। इस बार प्रशासन की टीम ने पहले से ही संवेदनशील पॉइंट को चिह्नित कर लिया गया है। ऐसे में प्रशासन का प्रयास रहेगा कि अगर बाढ़ के हालात पैदा होते हैं तो उससे पहले अवैध बंधों को हटवाकर वास्तविक बहाव क्षेत्र को क्लियर किया जा सके ताकि किसानों व शहरवासियों को कोई समस्या न हो। इसके तहत नाली बैड अमरपुरा थेड़ी, श्रीनगर की विजिट की गई है। इन क्षेत्रों में कुछ जगह ऐसी चिह्नित हुई हैं जहां बहाव क्षेत्र सिकुड़ा हुआ है। इन जगहों पर बने हुए अवैध बंधों का रेवेन्यू व इरीगेशन टीम की ओर से संयुक्त निरीक्षण कर अगले दो दिन में कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम डॉ. चौधरी ने बताया कि विभाग ने अपने स्तर पर टेंडर कर दिए हैं और वर्क ऑर्डर भी हो चुके हैं। काफी जगहों पर बंधे मजबूत करने का कार्य विभाग अपने स्तर पर करवा रहा है। इसके अलावा मिट्टी के कट्टे भरवाकर पिछली बार के संवेदनशील बिंदुओं पर पहले ही रखवा दिए गए हैं। एक विस्तृत रिपोर्ट भी रेवेन्यू व इरीगेशन टीम की ओर से बनाई गई है। पिछली बार के क्रिटिकल पॉइंट पर इस बार प्रशासन की नजर रहेगी। घग्घर नदी में पानी की आवक की जानकारी के लिए प्रशासन की टीम पंजाब-हरियाणा के सम्पर्क में है। Hanumangarh News
ITR Filing : ख़बरदार : गलत फॉर्म फिल करने पर भरना पड़ सकता है भारी जुर्माना!