कुरुक्षेत्र के गांव खेड़ी शीशगरां में मानवता हुई शर्मसार, अंतिम संस्कार को लेकर हंगामा, जानें विस्तार से…

Kurukshetra
Kurukshetra कुरुक्षेत्र के गांव खेड़ी शीशगरां में मानवता हुई शर्मसार, अंतिम संस्कार को लेकर हंगामा, जानें विस्तार से...

पिहोवा (जसविंद्र सिंह)। गांव खेड़ी शीशगरां में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। मंगलवार को एक बुजुर्ग महिला के अंतिम संस्कार को लेकर गांव में खूब हंगामा हुआ। आरोप है कि गांव के कुछ दबंग लोगों ने शमशान घाट की तरफ जाने वाला रास्ता बंद कर दिया। इनका कहना था कि यह रास्ता उनके प्लॉट की जमीन है और इसकी रजिस्ट्री उनके नाम है। इसलिए किसी दूसरे रास्ते से अंतिम संस्कार के लिए जाया जाए। मामला बिगड़ तो सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद गुमथलागढू चौकी इंचार्ज राजकुमार के साथ पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर रास्ता खुलवाया। तब जाकर मृतक महिला का अंतिम संस्कार हुआ।

ग्रामीण अमरीक कौर सहित मृतक बुजुर्ग की बेटी ने बताया कि उसकी माता की मौत हो गई थी। जब वे लोग अंतिम संस्कार के लिए गुजर रहे थे तो गांव के ही कुछ लोगों ने रास्ते में अवरोधक लगाकर रास्ता बंद कर दिया। जब वे लोग आगे निकलने का प्रयास करने लगे तो वहां विरोध शुरू हो गया। दूसरे पक्ष का कहना था कि यह रास्ता उनकी निजी संपत्ति है। इसलिए किसी दूसरे रास्ते से अंतिम संस्कार के लिए भीड़ को भेजा जाए। वही संस्कार करने जा रहे पक्ष का कहना था कि यह कब्जे की जमीन है और रास्ते की जमीन पर नाजायज कब्जा किया हुआ है। इसलिए वे लोग यहां से ही गुजरेंगे। बाद में तनाव बढ़ता देख पुलिस ने बीच बचाव करके रास्ता खुलवाया। तब जाकर मृतक महिला का अंतिम संस्कार हुआ। घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।