Haryana Punjab, UP, Rajasthan Weather Update Today: नई दिल्ली/हिसार सच कहूँ/संदीप सिंहमार। भारत मौसम विभाग के नजरिए में दक्षिण पश्चिम मानसून दिल्ली,हरियाणा,पंजाब व राजस्थान में सक्रिय हो चुका है। इस दौरान आईएमडी के भारी बारिश के अलर्ट के बावजूद भी हरियाणा में पंजाब में छिटपुट बूंदाबांदी हुई। जून के अंतिम दिनों में सिर्फ देश की राजधानी दिल्ली व हरियाणा के महेंद्रगढ़ हिसार तथा हरियाणा-पंजाब की राजधानी दिल्ली में बारिश हुई है। मौसम विभाग के नवीनतम मौसम बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में चंडीगढ़ में 23.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
इसी प्रकार हरियाणा के अंबाला में 3.0,हिसार में 5.0,मेवात में 5.5,पानीपत में 2.0 व यमुनानगर में 3.0 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसी प्रकार पंजाब के मौका में 17.5 रूपनगर में 5.5 मिलीमीटर बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग की भाषा में इसे छिटपुट बूंदाबांदी कहा जाता है, परंतु आईएमडी ने मंगलवार के लिए हरियाणा,पंजाब, दिल्ली व हिमाचल के लिए भारी बारिश का अलर्ट किया था। मंगलवार को जारी मौसम बुलेटिन में भी हरियाणा में पंजाब में 7 जुलाई तक भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पर चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि मौसम आमतौर पर 7 जुलाई तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। Weather Updates Today
इस चाय को पीने से चेहरे पर आएगा ग्लो
अगले तीन-चार दिनों में बढ़ेगी मानसून की सक्रियता | Weather Updates Today
दक्षिण-पश्चिम मानसून की सक्रियता अगले तीन-चार दिनों में और बढ़ने की उम्मीद है। जिससे बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना बन रही है। मानसूनी हवाओं के कारण 3 जुलाई से 7 जुलाई के दौरान बीच-बीच में बादलवाई तथा हवाओं व गरजचमक के साथ राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कुछ एक क्षेत्रों में तेज बारिश की भी संभावना बन रही है। इस से दिन के तापमान में और गिरावट आने तथा वातावरण में नमी की मात्रा लगातार अधिक रहने की संभावना है।
राजस्थान में रहेगा मिलजुला मौसम | Weather Updates Today
पूर्वी राजस्थान के जयपुर,भरतपुर,कोटा व उदयपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने तथा भरतपुर संभाग में एक दो स्थान पर भारी बारिश होने की संभावना है। इसी प्रकार पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन मेघगर्जन के साथ बारिश दर्ज होने की संभावना है। जोधपुर संभाग व सीमावर्ती क्षेत्रों में केवल कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने तथा शेष भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
उत्तरप्रदेश में भी जारी रहेगी बारिश
दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी मॉनसूनी बारिश का दौर जारी रहेगा। 7 जुलाइं तक गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है। कुछ स्थानों पर बारिश के साथ-साथ तेज़ बारिश भी आ सकती है।