समाधान नहीं होने तक जारी रहेगा धरना-प्रदर्शन | Fazilka News
फाजिल्का (सच कहूँ न्यूज)। Fazilka News: फाजिल्का-अबोहर नेशनल हाईवे पर गांव बनवाला हनुमंता के पास ग्रामीणों ने दो माह से सीवरेज सिस्टम ठप्प होने पर हाईवे जाम कर धरना लगाया। इस दौरान लोगों ने कहा कि कई बार गुहार लगाने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने बताया कि जहां गलियों में गंदा पानी जमा हो रहा है, वहीं गंदा पानी घर में पीने के लिए सप्लाई के जरिए पहुंच रहा है, जिसके चलते रोष में उन लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और मामले में समाधान की मांग की जा रही है।
धरने की अध्यक्षता कर रहे मनरेगा मजदूर यूनियन के गांव के प्रधान ओमप्रकाश ने बताया कि पिछले 60 दिनों से लगातार लोग सीवरेज सिस्टम ठप होने से परेशान हो रहे हैं। लोगों के घरों में गंदा पानी दाखिल हो रहा है। इतना ही नहीं घरों में पीने के लिए भी सीवरेज का गंदा पानी पहुंच रहा है, जिसके चलते लोग काफी परेशान हैं।
पुलिस ने ट्रैफिक किया डायवर्ट | Fazilka News
प्रधान ओमप्रकाश ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार प्रशासन के आगे गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मंगलवार को गंदे पानी की बाल्टियां भर लोगों ने फाजिल्का अबोहर हाईवे जाम कर धरना लगा दिया और जब तक मामले का समाधान नहीं होगा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
उधर, मौके पर पहुंचे फाजिल्का सदर थाना के एसएचओ गुरमीत सिंह ने कहा कि इस बाबत जहां पुलिस प्रशासन द्वारा हाईवे के रूट डायवर्ट किया है, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू ढंग से चलाई जा सके। वहीं, प्रशासन के उच्च अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की बैठक कराई जाएगी, ताकि धरना उठवाकर मामले का समाधान किया जा सके। Fazilka News
यह भी पढ़ें:– इंदौर में अखिल भारतीय प्रजापति महासंघ का कार्यक्रम आयोजित