Sirsa Weather Update: सरसा। सोमवार को हरियाणा के जिला सरसा में अचानक आई जोरदार बारिश से शहर की गलियाँ और सड़कें पानी से लबालब हो गई। थोड़ी ही देर में सरसा पानी-पानी हो गया। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि आज और कल भारी बारिश होने की संभावना है। Sirsa Weather
अचानक आई बारिश से बचने के लिए दुकानों की शरण लेते दिखे लोग
सोमवार को सरसा में अचानक आई बारिश से कई स्थानों पर लोगों को जलभराव होने के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बहुत से लोग तो अचानक आई बारिश से बचने के लिए दुकानों की शरण लेते दिखे। बहुत से लोग इस भारी बरसात के चलते अपने गंतव्य की ओर जाने में देरी से पहुंचे। Sirsa Weather
मानसून एक ही दम ऐसा सक्रिय हुआ कि 30 जून तक मानसून ने करीब पूरे देश में पैर पसार लिया। राजस्थान, हरियाणा और पंजाब का कुछ हिस्सा ही बाकी है। मानसून के इसी हाल को देखते हुए अगले दो से तीन दिनों में यहां भी मानसून पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो इस बार मानसून सामान्य से कम यानी 92% लंबी अवधि के औसत से कम रहेगा। Sirsa Weather
Holiday : पंजाब में इस दिन छुट्टी की घोषणा की गई है