पुलिस क्षेत्राधिकारी अमरदीप मौर्य ने कोतवाली प्रांगण में गणमान्य लोगों के साथ में की बैठक | Kairana News
- कांवड़ यात्रा एवं मुहर्रम को सकुशल सम्पन्न कराने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने की अपील
कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: पुलिस क्षेत्राधिकारी अमरदीप मौर्य ने कोतवाली प्रांगण में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ में बैठक करके देशभर में लागू हुए नए आपराधिक कानूनों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लोगो से आगामी कांवड़ यात्रा एवं मुहर्रम को सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए भी पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। सोमवार को कोतवाली प्रांगण में नगर एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों की बैठक आहूत की गई, जिसकी अध्यक्षता सीओ कैराना अमरदीप मौर्य ने की। इस दौरान 01 जुलाई 2024 से देशभर में लागू हुए नए आपराधिक कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। Kairana News
सीओ ने बताया की केंद्र सरकार ने भारतीय दंड संहिता-1860, भारतीय साक्ष्य अधिनियम-1872 व दंड प्रक्रिया संहिता-1973 को बदल दिया है, जिनके स्थान पर भारतीय न्याय संहिता-2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 तथा भारतीय साक्ष्य संहिता-2023 को लागू कर दिया गया है। नए कानूनों में महिला एवं बाल अपराध से जुड़े मामलों में सख्ती बरती गई है। उन्होंने बताया कि नए कानूनों में मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर पूर्णतयः अंकुश लगाए जाने के लिए मृत्युदंड का प्रावधान किया गया है। संगठित अपराध एवं आतंकवाद को परिभाषित किया गया है। इसके अलावा, झूठे वायदे एवं पहचान छुपाकर यौन सम्बन्ध स्थापित किये जाने को अपराध में शामिल किया गया है।
नए कानूनों में आपराधिक मामलों में लगने वाली धाराओं में भी व्यापक परिवर्तन किया गया है। बैठक के दौरान सीओ ने बताया कि आगामी दिनों में मुहर्रम एवं कांवड़ यात्रा भी आयोजित होनी है, जिसे लेकर प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है। उन्होंने लोगो से आगामी त्योहारों को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए जाने की अपील की। साथ ही, अफवाह फैलाकर नगर एवं क्षेत्र की फिजा खराब करने वालों से भी सख्ती से निपटने की चेतावनी दी है। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह कसाना तथा एडवोकेट मेहरबान चौहान, अखलाक प्रधान, मेहरबान अली, जाहिद प्रधान, एडवोकेट शक्ति सिंघल, बुच्चाखेड़ी प्रधानपति आजाद कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– प्रताप स्कूल में शिक्षा और खेल का अद्भुत संगम: डीआइजी विनय काजला