खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: सापला मार्ग पर स्थित स्थानीय प्रताप स्कूल का डीआइजी सीआइएसएफ विनय काजल ने खेल व शैक्षिणिक गतिविधियों का निरीक्षण किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल व एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बुकें भेंट कर स्वागत किया व स्कूल में चल रही खेल व शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में पूर्ण जानकारी दी। इस अवसर पर डीआइजी विनय काजला ने कहा कि स्कूल में शिक्षा व खेल का अद्भुत संगम है। Kharkhoda News
विद्यालय में शैक्षिणक, शारीरिक व बौद्धिक वातावरण बहुत ही अच्छा है। मैंने अपने जीवन में संपूर्ण भारत में भ्रमण किया है। लेकिन एक ही कैम्पस में शिक्षा, खेल, चरित्र निर्माण, पौष्टिक आहार व छात्रावास में रहन सहन की उत्तम व्यवस्था का ऐसा संगम मैंने अन्यत्र कहीं नहीं देखा है। प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 229 व राष्ट्रीय स्तर पर 1800 पदकों की सूची को देखकर ग्रामीण आँचल में इस तरह के स्कूल का होना अपने आप में प्रशंसनीय है। इसके लिए प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति बधाई की पात्र है। Kharkhoda News
उन्होंने प्रताप डेयरी एवं फॉर्म का भी दौरा किया वहाँ पर विद्यालय संस्थापक एवं डेयरी प्रबंधक सतप्रकाश नम्बरदार से फॉर्म एवं पशुओं के रखरखाव के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्कूल की तर्ज पर सीआइएसफ में खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रताप स्कूल खरखौदा के मॉडल को अपनाएँगे। इस अवसर पर सुमन काजला, द्रोणाचार्य अवार्डी कुश्ती कोच ओमप्रकाश दहिया, द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर सिंह बेनीवाल व शिक्षा निदेशक डाक्टर सुबोध दहिया प्रताप स्कूल प्रांगण में पीपल के पेड का पौधारोपण भी किया। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– पहली महिला अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला को किया याद