Kaithal Newsअब तक 5 स्कूल किए गए बंद, जल्दी ही बचे स्कूलों पर होगी कार्रवाई
- 10 साल पुरानी मान्यता वाले स्कूलों की मान्यता होगी रिन्यू
कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Unrecognized Schools: शिक्षा विभाग अब जिले में चल रहे गैर मान्यता प्राप्त 28 स्कूलों के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। हालांकि इनको बंद करवाने के लिए काफी समय से प्रयास किए जा रहे है, इनको शिक्षा विभाग की तरफ से नोटिस भी जारी किए गए लेकिन इसके बावजूद सफलता प्राप्त नहीं हो पा रही। अब इन स्कूलों को बंद करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है जिसमे डीसी, एसपी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों शामिल रहेंगे। गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद करवाने की जिम्मेदारी अब इस कमेटी को सौंपी गई है। अब जल्द ही ये कमेटी इन स्कूलों पर एक्शन लेगी। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक गैर मान्यता वाले 5 स्कूल बंद किए जा चुके है। Kaithal News
ये है मामला | Kaithal News
हाईकोर्ट के आदेशों के बाद प्रदेश भर में गैर मान्यता के स्कूलों पर निदेशालय द्वारा कार्रवाई की जा रही है। जिसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा जिले के 28 गैर-मान्यता प्राप्त स्कूल संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे। इनमे से 5 स्कूल बंद हो चुके है। ये स्कूल गैर मान्यता के बाद भी अभिभावकों से शिक्षा के नाम पर अलग-अलग तरीके से मनमर्जी किताबों, वर्दी, खेल के सामान, आई-कार्ड, स्मार्ट क्लास, डायरी इत्यादि के नाम पर मोटी फीस वसूलते हैं। ये स्कूल किराये के अलावा ऐसे प्राइवेट परिसर में भी चलाए जा रहें है जिनके पास फायर की एनओसी ही नहीं है। इनमें से अधिकतर स्कूल गांव व शहर की कॉलोनियों में चल रहे हैं। इन स्कूलों में कई ऐसे भी हैं, जिनमें सिर्फ 20 से 50 विद्यार्थी ही पढ़ते हैं। इसके अलावा कई स्कूल ऐसे भी हैं, जिनमें 500 से ज्यादा विद्यार्थी पढ़ते हैं।
जिन स्कूलों की मान्यता 10 साल या इससे अधिक पुरानी है, जिला शिक्षा विभाग की तरफ से उनको भी सख्त निर्देश है वे भी जल्दी से जल्दी अपनी मान्यता रिन्यू करवा ले।
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ विजय लक्ष्मी ने बताया की जिले में चल रहे गैर मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों को बंद करवाया जाएगा । 5 स्कूल बंद किए जा चुके है। अब इनको बंद करवाने के लिए डीसी और एसपी की निगरानी में कमेटी बनाई गई है। जो जल्दी ही इन स्कूलों पर एक्शन लेगी।
शिक्षा विभाग की तरफ से इन स्कूलो को बंद करने के निर्देश | Kaithal News
1 . सरस्वती विद्या मंदिर, खेडी लाम्बा
2. शहीद भगत सिंह पब्लिक स्कूल खेडी लाम्बा
3. गीता विद्या मंदिर, कोलेखा
4. हरियाणा पब्लिक स्कूल, ढून्डवा
5. एसवीएम स्कूल, खरक पाण्डवा
6. गीता मॉडल स्कूल, वजीर नगर
7. ज्ञान दीप विद्या मंदिर, खेडी शेरखा
8. देवीलाल पब्लिक स्कूल, बालू
9. बाबा पब्लिक स्कूल, कैथल
10. शहीद उद्धम सिंह स्कूल, भुन्सला .
11. गीता निकेतन स्कूल , भुना
12. अनमोल दीप स्कूल, शादीपुर
13. स्विफ्ट इंटरनेशनल स्कूल, क्योड़क
14. शिक्षा पब्लिक स्कूल, ग्योंग
15. सरस्वती पब्लिक स्कूल, कैथल
16. एसडी मॉडर्न स्कूल, बाता
17. गीतांजली पब्लिक स्कूल, करोड़ा
18. गीता मनोहर स्कूल, नंदकर्ण माजरा
19. सनातन धरम पब्लिक स्कूल, भाणा
20. हिमालय पब्लिक स्कूल, सेरधा
21.नेशनल मॉडल स्कूल, सीवन
22. सरस्वती मिडल स्कूल बढ़सिकरी
23. नवज्योति स्कूल, चुड माजरा
24.ग्रीन वे स्कूल, संगत पुरा
25. शहीद भगत सिंह स्कूल, बरटा
26. आदर्श पब्लिक स्कूल, बरटा
यह भी पढ़ें:– एक ही परिवार के 5 सदस्यों के शव मिलने से लोगों में मचा हड़कंप