Ransom Case : आरोपी का नहीं मिला गैंगस्टरों से कोई लिंक !

Hanumangarh News
Hanumangarh News

Ransom Case : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। शहर के वरिष्ठ चिकित्सक पारस जैन को गैंगस्टर के नाम पर व्हाट्सएप कॉल व मैसेज कर जान से मारने की धमकी देकर फिरौती मांगने के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी युवक का गैंगस्टरों से लिंक सामने नहीं आया है। आरोपी पीसी रिमांड पर चल रहा है। टाउन पुलिस थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां ने बताया कि डॉ. पारस जैन से फिरौती मांगने के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी दो जुलाई तक पीसी रिमांड पर है। उससे पूछताछ जारी है। Hanumangarh News

पारस जैन को जान से मारने की धमकी देकर फिरौती मांगने का प्रकरण

जांच में आरोपी हरीश (23) पुत्र हेतराम जाट निवासी वार्ड चार, खिलेरी बास फतेहगढ़ के किसी प्रकार से गैंगस्टरों के सम्पर्क में होने की बात सामने नहीं आई है। गैंगस्टरों के नाम से धमकी देने वाला आरोपी हरीश फिरौती के जरिए चिकित्सक से धन लेकर शीघ्र धनवान बनना चाहता था। पूर्व में हरीश के खिलाफ कोई आपराधिक प्रकरण भी दर्ज नहीं हैं। उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। थाना प्रभारी कस्वां ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि वे अपराधियों व गैंगस्टरों को अपना आदर्श मानने की बजाए स्वच्छ विचारधारा रखते हुए समाज का अभिन्न अंग बनें। अच्छे से पढ़ाई कर अपना व माता-पिता का नाम रोशन करें।

Team India Stuck in Barbados : बारबाडोस में फंसे विश्व चैंपियन! ये रही बड़ी वजह!

गौरतलब है कि डॉ. पारस मल जैन (77) पुत्र दुलीचन्द जैन निवासी पूर्णनगर, विजय सिनेमा के सामने, टाउन ने 27 जून को मुकदमा दर्ज करवाया था कि उसे पूर्व में 25 जनवरी 2023 से लगातार दो माह तक अनमोल बिश्नोई के नाम से व्हाट्सएप पर धमकी भरे मैसेज व वाइस कॉल प्राप्त हुई थी। इस सम्बन्ध में उसने टाउन पुलिस थाना में प्रकरण दर्ज करवाया था। उक्त प्रकरण में पुलिस की ओर से छह जनों को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से उसे धमकी भरे मैसेज, वाइस कॉल आनी बंद हो गए। अब 25 जून को उसके पास 1 (778) 748-1410 नम्बर से व्हाट्सएप पर कॉल आई। उक्त कॉल पर रोहित गोदारा का नाम लिखा हुआ था।

”उसे रोहित गोदारा व अनमोल बिश्नोई के नाम से कॉल कर धमकी दी जा रही है”

इस कारण उसने कॉल रिसीव नहीं की। इसके बाद व्हाट्सएप नम्बर पर मैसेज आया जिसमें लिखा था कि अनमोल बिश्नोई बोलूं। इसके बाद दूसरा मैसेज आया जिसमें लिखा था कॉल उठा। अगले दिन 26 जून को उसी नम्बर से व्हाट्सएप पर कॉल आई जिसको उसने रिसीव नहीं किया। फिर व्हाट्सएप मैसेज आया जिसमें लिखा था जान प्यारी नहीं है क्या। इसके बाद दूसरा मैसेज आया जिसमें लिखा था कॉल उठा।

27 जून को उसी नम्बर से पुन: व्हाट्सएप पर कॉल आई जिसको उसने रिसीव नहीं किया। डॉ. पारस मल जैन ने आरोप लगाया कि उसे रोहित गोदारा व अनमोल बिश्नोई के नाम से कॉल कर धमकी दी जा रही है। मोबाइल नम्बर 1(778)748-1410 के धारक की ओर से कॉल व मैसेज कर जान से मारने का भय दिखाकर रुपयों की मांग की जा रही है। Hanumangarh News

LPG Price Cut : खुशखबरी! गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, अब इतने रुपये में मिलेगा!