Trending News: सतगुरु की प्रेरणा रंग लाई, बहन ने भाई को किया गुर्दा दान, बचाई जान

Trending News
Trending News: सतगुरु की प्रेरणा रंग लाई, बहन ने भाई को किया गुर्दा दान, बचाई जान

गाजियाबाद/मुजफ्फर नगर (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Trending News: सराहनीय और मानवता की मिसाल, गाजियाबाद के वैशाली स्थित मैक्स अस्पताल में एक बहन ने भाई को अपना गुर्दा देकर उसकी जान बचाई। और उसके जीवन की डोर को बढ़ाने का काम किया। मिली जानकारी के अनुसार लम्बे  समय से मुजफ्फरनगर पश्चिम निवासी हेमराज इंसा उर्फ बबलू इन्सां का जीवन डायलिसिस पर चल रहा था। और उनकी दोनों किडनी खराब हो चुकी थी। इस दौरान हुए डायलिसिस और इलाज खर्च के चलते  परिवार की आर्थिक स्थिति भी बहुत  नाजुक हो गई थी। ऐसे में इलाज कराना बहुत कठिन हो रहा  था। काफी भाग दौड़ करने के बाद  भी  कही से भी कोई आराम नहीं मिला। उसके बाद अधिकतर डॉक्टरों ने जब उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी, तो उन्होंने किडनी दान करने वाले की खोज शुरू की। और काफी समय तक उनको कोई किडनी डोनर (गुर्दा दान करने वाला) नहीं मिला। Trending News

Haryana News: हरियाणा में इन कर्मचारियों की सैलरी बढ़ी, सीएम सैनी ने किया बड़ा ऐलान

परिवार के सदस्यों से पूछा गया। और उनकी बहन मंजू इन्सां को जब ज्ञात हुआ कि भाई को किडनी की आवश्यकता है। भाई हेमराज  की जान तभी बच सकती है, जब उनको कोई किडनी दे। तब हेमराज की बड़ी बहन मंजू ने निर्णय लिया कि वो अपने भाई के लिए अपनी किडनी (गुर्दा) देगी। और उनके इस निर्णय के बाद मंजू की डॉक्टरों ने ब्लड और अन्य जांच की गई और उनकी किडनी मैच हो गई। और उसके बाद उनके भाई हेमराज का सफल आॅपरेशन गाजियाबाद के मैक्स अस्पताल में हुआ। और फिलहाल डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति सामान्य बताई जा है। किडनी डोनर मंजू से जब इस बाबत बात की गई, तो उन्होंने बताया कि वह काफी समय से डेरा सच्चा सौदा से जुड़ी हुई है, और उनके सतगुर डॉ संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने ही उन्हें ये हिम्मत दी। Trending News

बताया कि उन्होंने अपने गुरु जी की प्रेरणा से पूर्व में ही  ही गुर्दा दान करने का संकल्प लिया हुआ था। मंजू के इस महान  कार्य की सभी ने सराहना की और उनका होशला बढ़ाया। हेमराज इन्सां की बड़ी बहन मंजू इन्सां ने अपने पूज्य गुरुजी के वचनों पर फूल चढ़ाते हुए अपनी जान की परवाह न करते हुए,भाई को नया जीवन देने का सराहनीय कार्य किया। जिसकी चहुं ओर खूब सराहना हो रही है।

आवश्यकता होने पर खून देने दौड़े डेरा अनुयाई, किया रक्तदान  | Trending News

गाजियाबाद मेक्स अस्पताल में हेमराज का जब ऑपरेशन होना था, तो इससे पूर्व मैक्स हॉस्पिटल गाजियाबाद के डॉक्टरों ने ऑपरेशन के दौरान खून की आवश्यकता बताई। जिसकी सूचना मुजफ्फरनगर में सोनू इन्सां (85 मेंबर), विशु इन्सां, अनिल इन्सां, शिवकुमार इन्सां को मिली तो वह तत्काल वहां से गाजियाबाद के लिए निकल पड़े। और उन्होंने चार यूनिट रक्तदान कर हेमराज के इलाज में सहयोग किया। और सभी ने बहन और भाई के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इसके अलावा किशोरीलाल इंसा के आवास पर प्रतिदिन सामूहिक रूप से मिलकर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते आ रहे थे।

यह भी पढ़ें:– एक ही परिवार के 5 सदस्यों के शव मिलने से लोगों में मचा हड़कंप