सीएम ने दी एक साथ तीन बड़ी सौगातें!
CM Kisan Samman Nidhi Scheme : जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा ने किसानों को बड़ी सौगात देते हुए आज रविवार को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने टोंक पहुंचकर किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पात्र किसानों को राज्य सरकार द्वारा 2-2 हजार रुपए वार्षिक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान की।
कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री शर्मा ने भाग लेने वाले पात्र किसानों से संवाद किया। इस अवसर पर कन्हैया लाल चौधरी (जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री), किरोड़ी लाल मीणा (कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री), हीरा लाल नागर (उर्जा मंत्री) सहित सहकारिता से जुड़े अधिकारीगण व किसान उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने पात्र किसानों को सम्मान निधि की रकम डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में प्रेषित की। सीएम द्वारा योजना के तहत अतिरिक्त राशि की प्रथम किश्त एक हजार रुपए एवं 500-500 रुपए की दो किश्तें जारी की गई। मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए नोडल विभाग सहकारिता विभाग बनाया गया है।
65 लाख किसान हुए लाभांवित | CM Kisan Samman Nidhi Scheme
मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत राजस्थान के 65 लाख से अधिक किसानों को योजना के तहत प्रथम किश्त के रूप में 650 करोड़ रुपए से अधिक की राशि सीधा उनके बैंक खातों में प्रेषित की गई। इससे पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश के 65 लाख से अधिक पात्र लाभार्थी किसानों ने इस योजना का लाभ मिला।
3-3 लाख रुपए वितरित | CM Kisan Samman Nidhi Scheme
कार्यक्रम के दौरान ही मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित 51 महिला ग्राम सेवा सहकारी समितियों को 3-3 लाख रुपए की हिस्सा राशि भी हस्तान्तरित की। इन सहकारी समितियों का संचालन एवं प्रबंधन महिलाओं द्वारा ही किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन समितियों के गठन से महिलाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास होगा तथा अपने विकास और कल्याण के लिए स्वयं निर्णय कर सकेंगी। मुख्यमंत्री शर्मा ने इस राज्य स्तरीय समारोह में 21 कस्टम हायरिंग सेंटर्स की सौगात भी भेंज की। उन्होंने बताया कि कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करने के लिए प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समिति को 8 लाख रुपए का अनुदान भेजा जाएगा। CM Kisan Samman Nidhi Scheme
मुख्यमंत्री ने दी आमजन को बड़ी सौगात! जरूरतमंद एवं युवा वर्ग ख़ुशी से फूला नहीं समाया!