अवैध निर्माण किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा: गूंजा सिंह 

Ghaziabad News
Ghaziabad News : अवैध निर्माण किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा: गूंजा सिंह 

जीडीए ओएसडी के नेतृत्व में गांव -सदरपुर के पास शिवाला पर चला जीडीए का बुलडोजर,अविगढ़ निर्माण किया ध्वस्त

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: जीडीए ओएसडी गुंजा सिंह ने जोन-3 क्षेत्र में काटी जा रही अवैध कॉलोनियो पर बड़ी कार्रवाई करते हुए, अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया। शनिवार को यह कार्रवाई जीडीए वीसी अतुल वत्स के निर्देश पर की गई। जीडीए ओएसडी एवं प्रभारी प्रवर्तन जोन -3 गुंजा सिंह ने बताया कि जीडीए वीसी के निर्देश पर प्राधिकरण के जोन -3 का निरीक्षण किया गया। और निरीक्षण के दौरान सचिन कुमार सेहरावत, मोहित कुमार पुत्र  ऋषि, प्रदीप चौधरी पुत्र बदन सिंह और  उमाकान्त शर्मा के  जरिए  ग्राम-सदरपुर के पास शिवाला गांव  में काटी जा रही अवैध कॉलोनी में हो रहे निर्माण को तत्काल ध्वस्त कराया गया। Ghaziabad News

उन्होंने बताया कि सदरपुर  गांव के पास शिवाला पर  काटी जा रही अवैध कॉलोनी में हो रही अवैध प्लॉटिंग को सहायक अभियन्ता दीप्ति चौहान, निशांत चन्द्र,  सुधीर कुमार पाण्डेय, अनिल कुमार शर्मा ,अवर अभियन्ता राजेश कुमार शर्मा,अखिलेश कुमार विजय सिंह चौहान, कमलदीप , राजीव कुमार एवं समस्त सुपरवाइजर और  प्राधिकरण पुलिस बल की मौजूदगी  में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कराई गई। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान निर्माणकर्ता के जरिए काफी विरोध  भी किया गया। लेकिन जीडीए पुलिस बल और प्रवर्तन  दल ने उन्हें पीछे खदेड़ दिया। निर्माणकर्ताओं को प्राधिकरण के जरिए  पूर्व में भी नोटिस जारी किए गए है। कोई जवाब नहीं आने और अवैध निर्माण जारी रखने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई गई है। Ghaziabad News

जीडीए ओएसडी ने मौके पर ही कॉलोनाइजरों  को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध निर्माण किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा। कहा  कि  बिना प्राधिकरण के नक्शा पास कराए कोई निर्माण कार्य न कराया जाये। अन्यथा सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने  जोन से सम्बन्धित सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता और  सुपरवाईजर अन्य स्टाफ को भी कहा कि क्षेत्र में निगरानी बनाए रखे और कोई भी अवैध निर्माण न होने पाए।  और  उक्त ध्वस्त किये गये अवैध निर्माण पर पेनी नजर बनाए रखे ताकि  पुनः निर्माण प्रारम्भ न होने पाये। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि जीडीए क्षेत्रान्तर्गत भूमि पर जीडीए से विधिवत नक्शा पास कराने के बाद  ही निर्माण कराएं।  और आम जनमानस  भी अवैध  निर्माण में सम्पत्ति न खरीदे  क्योकि भविष्य में भी प्राधिकरण अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी रखेगा।

यह भी पढ़ें:– Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, खूब मचाई तबाही, वाहन लगे तैरने!