अवैध भवनों, अवैध निर्माण को चिन्हित करें, होगी कार्रवाई: कनिका कौशिक

Ghaziabad
Ghaziabad अवैध भवनों, अवैध निर्माण को चिन्हित करें, होगी कार्रवाई: कनिका कौशिक

गाजियाबाद (सच कहूँ /रविंद्र सिंह )। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) वीसी अतुल वत्स के सख्त निर्देश पर प्राधिकरण की टीम लगातार अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई कर रही है।और अवैध निर्माण पर पैनी नजर बनाए हुए है।  इसी क्रम में शनिवार को जोन -2  क्षेत्र के  बम्बा रोड मोदीनगर में जीडीए ओएसडी एवं जोन -2 की  प्रवर्तन प्रभारी कनिका कौशिक के नेतृत्व में अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए, प्राधिकरण की टीम ने ओयो होटल पर सील लगाई। ओएसडी कनिका कौशिक ने बताया कि प्रवर्तन जोन-2 की जोनल टीम के जरिए मोदीनगर क्षेत्र में  तहसील  के सामने बम्बा रोड, पर  शारदा पत्नी गौतम कुमार के जरिए अवैध रूप से निर्मित भवन में निरीक्षण के दौरान व्यावसायिक गतिविधि होती पाई गई। जिसमे ओयो होटल का संचालन होता पाया गया।

यह भी पढ़ें:–इस चाय को पीने से चेहरे पर आएगा ग्लो

जिसके  खिलाफ  कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को विधिवत सील करने की कार्रवाई की गयी। और सभी जोनल टीम को सख्त निर्देश जारी किए गए है कि ऐसे अवैध भवनों और अवैध  निर्माण कार्यों पर पैनी नजर बनाए रखे कही भी कोई अवैध निर्माण न होने पाए। और जोन से संबंधित टीम को निर्देश दिए कि ऐसे अवैध  भवनों और निर्माण को तत्काल चिन्हित करें  और रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उसके बाद  प्लानिंग के साथ अभियान चलाकर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जायेगी।अवैध निर्माण करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।