AWSM माइनर निर्माण के लिए बजट में हो प्रावधान, विधायक ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

Hanumangarh News
AWSM माइनर निर्माण के लिए बजट में हो प्रावधान, विधायक ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। विधायक गणेश राज बंसल (MLA Ganesh Raj Bansal) ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर आईजीएनपी परियोजना की नौरंगदेसर वितरिका की 64.500 आरडी से निकलने वाली एडब्ल्यूएसएम माइनर की 0 आरडी से 6 आरडी के निर्माण के लिए बजट में प्रावधान करने का आग्रह किया है। विधायक ने पत्र में लिखा है कि एडब्ल्यूएसएम माइनर की 0 आरडी से 6 आरडी का पक्का निर्माण शेष है। स्थानीय किसानों के हितार्थ माइनर को पक्का करवाया जाना आवश्यक है। इसके लिए राजस्थान सरकार के बजट-2024 में प्रावधान किया जाए। इसके अलावा विधायक ने हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों को जोडऩे वाली सम्पर्क सडक़ें निर्मित करने के लिए बजट में प्रावधान करने के लिए एक अन्य पत्र सीएम को लिखा है। Hanumangarh News

गांवों को जोडऩे वाली 150 किमी सम्पर्क सडक़ों के निर्माण की आवश्यकता

पत्र में बताया गया है कि हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र के गांवों, ढाणियों और चकों के सुगम सम्पर्क के लिए गांवों को जोडऩे वाली 150 किमी सम्पर्क सडक़ों के निर्माण की आवश्यकता है। इसके लिए राजस्थान सरकार के बजट-2024 में प्रावधान किया जाए। सीएम के नाम लिखे तीसरे पत्र में राजस्थान राज्य में शराब की दुकानों का समय रात्रि 10 बजे तक करने को कहा गया है। पत्र में बताया गया है कि राजस्थान राज्य में वर्तमान में शराब की दुकानों के खुलने का समय सुबह 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक है। साधारणतया रात्रि 8 बजे तक व्यक्ति अपनी व्यापारिक/रोजगार संबंधी गतिविधियों से निवृत नहीं हो पाता। Hanumangarh News

वर्तमान में करीब 50 प्रतिशत शराब ठेके लम्बित पड़े हैं

इस कारण रात्रि 8 बजे शराब की दुकानों पर भीड़ के कारण अव्यवस्था बढ़ती है और आमजन रात्रि 8 के उपरांत अवैध रूप से शराब खरीदने के लिए बाध्य हो जाता है। इससे राज्य सरकार को राजस्व की हानि होती है। अन्य राज्यों पंजाब व हरियाणा में शराब की दुकानों का समय रात्रि 12 बजे तक, उत्तरप्रदेश में रात्रि 10 बजे तक व मध्यप्रदेश में रात्रि 11.30 बजे तक निर्धारित है।

वर्तमान में करीब 50 प्रतिशत शराब ठेके लम्बित पड़े हैं, जो कि वर्तमान नीति के इज ऑफ डूइंग बिजनेस के विपरीत होने के कारण इस व्यापार में शराब ठेकेदारों की उदासीनता का कारण है। इससे राज्य सरकार के राजस्व पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसलिए कानून व्यवस्था एवं राज्य राजस्व हितों के मद्देनजर शराब की दुकानों के बंद होने का समय रात्रि 8 बजे के स्थान पर रात्रि 10 बजे तक किए जाने के आदेश जारी किए जाएं। Hanumangarh News

Budget 2024 : महिलाओं के लिए खुशखबरी! हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए! गरीब परिवारों को मिलेंगे 3 सिलेंडर…