Ransom Demand Case : हनुमानगढ़। शहर के वरिष्ठ चिकित्सक पारस जैन को गैंगस्टर के नाम पर व्हाट्सएप कॉल व मैसेज कर जान से मारने की धमकी देकर फिरौती मांगने के प्रकरण का पर्दाफाश करते हुए टाउन थाना पुलिस ने शनिवार को एक आरोपी को धर दबोचा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर प्रकरण का खुलासा करते हुए टाउन थाना क्षेत्र के गांव फतेहगढ़ खिलेरी बास के ही एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई कि गैंगस्टरों के नाम से धमकी देने वाला आरोपी फिरौती के जरिए चिकित्सक से धन लेकर शीघ्र धनवान बनने का सपना पाले हुए था। लेकिन उसकी इसी लालसा ने उसे जेल की सलाखों के पीछे भिजवा दिया। Hanumangarh News
टाउन पुलिस थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां ने बताया कि घटना की डॉ. पारस जैन से फिरौती मांगने की घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान की ओर से इसके खुलासे के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। थाना स्तर पर गठित विशेष टीम व जिला साइबर टीम की ओर से तकनीकी व मानवीय आसूचना से अज्ञात आरोपी की पहचान की गई। शनिवार को फिरौती के लिए धमकी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी हरीश (23) पुत्र हेतराम जाट निवासी वार्ड चार, खिलेरी बास फतेहगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। अनुसंधान के दौरान सामने आया कि आरोपी हरीश गैंगस्टर रोहित गोदारा व अनमोल बिश्नोई का नाम लेकर फिरौती के जरिए धन लेकर शीघ्र धनवान बनना चाहता था। इसलिए उसने डॉ. पारस जैन को धमकी देकर रुपए ऐंठने की कोशिश की।
टाउन थाना पुलिस ने 24 घंटे में किया प्रकरण का पर्दाफाश
थाना प्रभारी कस्वां के अनुसार इस प्रकरण में हरीश के साथ अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता के सम्बन्ध व इनकी ओर से और किन-किन व्यक्तियों को धमकी दी गई, इस बारे में प्रकरण में अनुसंधान जारी है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई ज्योति, हैड कांस्टेबल पुरुषोत्तम पचार, कांस्टेबल प्रदीप सिंह व पवन शामिल रहे। इस कार्रवाई में साइबर सैल प्रभारी वाहेगुरु सिंह व अभय कमाण्ड सेंटर प्रभारी डॉ. केन्द्र प्रताप की विशेष भूमिका रही। गौरतलब है कि डॉ. पारस मल जैन (77) पुत्र दुलीचन्द जैन निवासी पूर्णनगर, विजय सिनेमा के सामने, टाउन ने लिखित रिपोर्ट के जरिए गुरुवार को टाउन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया कि 25 जून की देर शाम करीब 7.30 बजे उसके पास 1(778)748-1410 नम्बर से व्हाट्सएप पर कॉल आई। उक्त कॉल पर रोहित गोदारा का नाम लिखा हुआ था।
इस कारण उसने कॉल रिसीव नहीं की। इसके बाद 7.31 बजे व्हाट्सएप नम्बर पर मैसेज आया जिसमें लिखा था कि अनमोल बिश्नोई बोलूं। इसके बाद दूसरा मैसेज आया जिसमें लिखा था कॉल उठा। अगले दिन 26 जून को सुबह 10.06 बजे उसी नम्बर से व्हाट्सएप पर कॉल आई जिसको उसने रिसीव नहीं किया। फिर 10.09 बजे व्हाट्सएप मैसेज आया जिसमें लिखा था जान प्यारी नहीं है क्या। इसके बाद दूसरा मैसेज 10.09 बजे आया जिसमें लिखा था कॉल उठा। तत्पश्चात 27 जून को सुबह 8.34 बजे उसी नम्बर से पुन: व्हाट्सएप पर कॉल आई जिसको उसने रिसीव नहीं किया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश शुरू की। Hanumangarh News
किरयाना व्यापारी पर जानलेवा हमला कर लूटा रुपयों से भरा बैग, व्यापारी अस्पताल में भर्ती