फर्जी पुलिस अफसर बनकर पैसे ऐंठने वाले तीन गिरफ्तार

Greater Noida News
Greater Noida News: 149 किलो गांजा सहित तीन तस्कर गिरफ्तार

चंडीगढ़ नंबर की कार में सवार होकर फर्जी छापेमारी की | Jalandhar News

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। Jalandhar News: जालंधर में देहात पुलिस ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर पैसे ऐंठने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शाहकोट थाने की पुलिस ने उक्त आरोपियों को शाहकोट इलाके से गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान राजा निवासी कपूरथला, दविंदर सिंह निवासी ढुड्डीवाल, कपूरथला और हरजिंदर सिंह निवासी टिब्बा थाना तलवंडी चौधरी कपूरथला के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। शाहकोट थाने के एसएचओ अमन सैनी ने बताया कि शाहकोट के ट्रक यूनियन सैदपुर झिड़ी निवासी नवनीत अरोड़ा उर्फ ??नितिन ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। Jalandhar News

नितिन ने बताया था कि बुधवार शाम को मैं किसी काम से बाहर गया था। इस दौरान कार नंबर सीएच-01-एवाई-5234 में सवार होकर आए तीन आरोपियों ने उसे रोक लिया और कहने लगे कि तुम गलत कामों में संलिप्त हो, हमें सब पता है। हम सीआईए कपूरथला से आए हैं। हम तुम्हारे घर पर छापा मारने आए हैं। Jalandhar News

तीनों ने पीड़ित को कार में बैठा लिया और उसे छोड़ने के लिए 50 हजार रुपए मांगें। जान बचाने के लिए नितिन ने जेब से चार हजार रुपए निकालकर आरोपियों को दे दिए। जब आरोपी इससे खुश नहीं हुए तो पीड़ित ने घर से 8 हजार रुपए और लाकर आरोपियों को दे दिए। पैसे लेने के बाद आरोपियों ने धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी जाएगी। मामला पुलिस तक पहुंचा तो जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 12 हजार रुपए व कार बरामद कर ली। Jalandhar News

यह भी पढ़ें:– Punjab Police: 66 किलो अफीम व 44 हजार की ड्रग मनी सहित दो काबू